
कटरीना को नहीं मिला पिता का प्यार, मां ने अकेले पाला, सालों से नहीं हुई बात
AajTak
विक्की और कटरीना की परवरिश बहुत अलग घरों और माहौल में हुई है. विक्की मुंबई में अपने एक्शन डायरेक्टर पिता शाम कौशल और गृहिणी मां वीना कौशल के साथ बड़े हुए, जबकि कटरीना का बचपन अनोखा रहा. वे अपनी सिंगल मां सुजैन के साथ बड़ी हुईं. कटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पिता से कोई रिश्ता नहीं है.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शुक्रवार, 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत दुनिया में किया. कपल के सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते ही फैंस झूम उठे. दोनों को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. विक्की और कटरीना ने 2021 में शादी की थी. इससे पहले कई सालों तक उन्होंने डेटिंग की, मगर अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था.
अलग रही विक्की-कटरीना की परवरिश
विक्की और कटरीना की परवरिश बहुत अलग घरों और माहौल में हुई है. विक्की मुंबई में अपने एक्शन डायरेक्टर पिता शाम कौशल और गृहिणी मां वीना कौशल के साथ बड़े हुए, जबकि कटरीना का बचपन अनोखा रहा. वे अपनी सिंगल मां सुजैन के साथ बड़ी हुईं. सुजैन पहले वकील थीं, लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय चैरिटी वर्क में शामिल हो गईं. उनके काम की वजह से उन्हें कई महाद्वीपों की यात्रा करनी पड़ती थी. इसलिए कटरीना अपने सात भाई-बहनों के साथ दुनिया घूमती रहीं. इस सबके बीच उनके पिता अनुपस्थित रहे, क्योंकि उन्होंने कटरीना के बचपन में ही परिवार छोड़ दिया था.
पिता से नहीं कोई रिश्ता
2008 में शोमा चौधरी को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने कहा कि उनके पिता का उनके जीवन में कोई प्रभाव नहीं रहा. उन्होंने अपने शुरुआती सालों के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'मेरे पिता का कोई प्रभाव नहीं हैं, वे हमारे परिवार का हिस्सा नहीं थे. जब मैं बहुत छोटी थी मेरे माता-पिता अलग हो गए और उसके बाद से मैं उनसे कभी नहीं मिली.' अपनी मां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'उनसे मैंने सबसे बड़ी बात पूरी तरह से नॉन जजमेंटल होना सीखी है.'
उम्र में बड़े मर्दों से था लगाव

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












