
'औरत का घर में रहकर बच्चे को संभालना जरूरी' क्यों बोलीं काजोल की बहन तनीषा?
AajTak
लेजेंडरी एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां तनुजा के वर्किंग मॉम होने पर बात की. उनका कहना है कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी मां डिलीवरी के बाद काम करतीं. लेकिन तब उनके हालात ऐसे नहीं थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 60 के दशक से लेकर अभी तक कई फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्हें बड़ा नाम तो मिला लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं था. उन्होंने अकेले अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा मुखर्जी का पालन-पोषण किया. इस दौरान वो घर से काफी समय तक दूर रहती थीं. बचपन के इस दर्द के बारे में तनीषा ने एक इंटरव्यू में बात की है.
तनीषा नहीं चाहती थीं मां तनुजा करें काम
तनीषा का कहना है कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी मां कभी काम करें. उनका मानना है कि एक औरत को अपने बच्चे के जन्म के बाद करीब पांच साल तक काम नहीं करना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कहूंगी कि मेरी मां काम किया करती थीं लेकिन काश वो ऐसा नहीं करतीं. जब मैं पैदा हुई, तब मेरी मां को परिवार का ध्यान रखने के लिए काम करना पड़ा.
'हमारे पास तब उतना पैसा नहीं हुआ करता था. मेरी मां एक दिन में दो से तीन शिफ्ट में काम किया करती थीं. मैं उनसे कभी मिलती नहीं थी लेकिन मैं उनके साथ उनके कमरे में ही सोती थी ताकि मैं उनके करीब रह सकूं.'
तनीषा का कहना है कि एक मां ही अपने बच्चे की जरूरत को समझ सकती है. जब एक बच्चा छोटा होता है तो मां ही उसे पाल सकती है जिसके लिए उसका घर में रहना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि एक औरत को अपने बच्चे के साथ घर में ही रहना चाहिए. क्योंकि वो ही बच्चे को पढ़ा सकती है, बड़ा कर सकती है और वो सभी चीज जो एक बच्चे को पालने के लिए जरूरी है कर सकती है. सिर्फ एक मां ही ये सबकुछ कर सकती हैं. आपको ये सब आपके स्कूल, या नैनी, या काम करने वालों से नहीं मिल सकता.'
'एक औरत ही अपने बच्चे को पाल सकती है'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










