
एलिमनी पर कोर्ट का बड़ा फैसला, चहल ने ली चुटकी, यूजर्स बोले- धनश्री की तरफ है इशारा?
AajTak
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियों के एलिमनी न मांगने का जिक्र था. इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या यह उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज है? चहल और धनश्री का तलाक मार्च में हुआ था.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान का केंद्र बन गए हैं. इस बार बात क्रिकेट की नहीं है. भारतीय लेग-स्पिनर की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी ने अटकलों को जन्म दिया है कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज कसा है.
चहल ने डिलीट की स्टोरी
चहल ने एक कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुजारा भत्ता यानी एलिमनी नहीं मांग सकतीं.' इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस डिसीजन से.' जिसका मतलब है, 'अपनी मां की कसम खाओ कि तुम इस फैसले से पीछे नहीं हटोगे.' हालांकि युजवेंद्र चहल ने जल्द ही यह पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन तब तक ये वायरल हो चुकी थी. फैंस ने बहस शुरू कर दी कि क्या यह धनश्री पर निशाना था या सिर्फ चहल का कोर्ट के रुख का समर्थन करने का तरीका था.
चहल की यह पोस्ट कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से बहुत चर्चित अलगाव के महीनों बाद आई है. दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में चहल और धनश्री बंधे थे. उनकी जोड़ी क्रिकेट की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. इस साल मार्च में बॉम्बे हाई कोर्ट में कार्यवाही के बाद उनका तलाक हो गया. उस समय आई खबरों में लगभग 4 करोड़ रुपये के सेटलमेंट का जिक्र था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस राशि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की.
कुछ वक्त पहले युजवेंद्र चहल को पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन के साथ एक फनी रील में देखा गया था. दोनों ने मिलकर इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर सोफी शाइन संग इस रील को बनाया था. वीडियो में धवन मजाक में चहल से कहते हैं, 'तेरी भी शादी करवा देंगे बेटा.' इस मजेदार क्लिप का कैप्शन था, 'एक बार फिर से दूल्हा बनने का मन है बेटा… तू रुक जा थोड़ा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









