
'एनिमल' के लिए संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद थे रणबीर कपूर, बताई कास्टिंग के पीछे की वजह
AajTak
इन दिनों संदीप का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों और उसके आसपास होती कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी फिल्म 'एनिमल' के बारे में भी बताया जिसमें बिना किसी झिझक वो कहते हैं कि फिल्म के लिए रणबीर ही उनकी पहली पसंद थे.
फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में दिखाई जाने वाली मार-धाड़ देख हर कोई दंग रह जाता है. कई लोगों को उनकी फिल्म 'एनिमल' से भी आपत्ति थी लेकिन उन्हें उन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा था. अपनी फिल्मों में वो जिस तरह एक एक्टर को दर्शाते हैं, वो बड़े पर्दे पर देखने लायक होता है. जिस तरह संदीप ने रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर दर्शाया वो देखकर सभी हैरान हो गए.
'एनिमल' में रणबीर ही थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद
इन दिनों संदीप का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों और उसके आसपास होती कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की है. अपनी बातचीत में संदीप ने फिल्म 'एनिमल' पर भी कई सारी बातें सामने रखीं. उन्होंने इस बीच रणबीर कपूर के क्राफ्ट की भी तारीफ की. संदीप ने कहा, 'जब मैं रणबीर का पुराना काम देखता हूं, उनका गुस्सा और घमंड ये सारी चीजें जब वो एक्टिंग कर रहे होते हैं साफ दिखाई दे रही होती हैं.'
'मुझे उनकी परफॉरमेंस उनकी पहली फिल्म से ही अच्छी लगती थी.' उन्होंने आगे बिना किसी झिझक ये भी कहा कि 'एनिमल' के लिए रणबीर ही उनकी पहली पसंद थे. 'रणबीर मेरी पहली पसंद थे. मैंने उन्हें पहले ये फिल्म सिर्फ एक आइडिया के तौर पर सुनाई थी और उन्हें वो पसंद आया. फिर मैंने इसका स्क्रीनप्ले लिखना शुरू किया जिसमें मुझे करीब एक साल लग गया. लेकिन वो इस दौरान हर सीन में शामिल थे. ये उनके लिए खास बनाई गई थी. जैसे एक दर्जी किसी के लिए खास कपड़े सिल रहा होता है. वैसे ही मैंने भी खास उन्हीं के लिए स्क्रीनप्ले लिखा था.'
आखिर संदीप रेड्डी वांगा को क्यों नहीं आया शाहिद कपूर का ख्याल?
संदीप से इस दौरान ये भी पूछा गया था कि क्या उन्होंने शाहिद कपूर को भी एनिमल में कास्ट करने के बारे में सोचा था? क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर के साथ कबीर सिंह में काम किया हुआ था. तब इसपर संदीप ने जवाब दिया, 'शाहिद का नाम मेरे दिमाग में अपने आप कभी आया ही नहीं था एनिमल के लिए. उसके लिए सही फिट मैंने रणबीर को ही समझा.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











