
एक्ट्रेस वैजयंती माला की तबीयत को लेकड उड़ी अफवाह, परिवार ने बताया कैसा है हाल
AajTak
एक्ट्रेस वैजयंती माला ने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'Vaazhkai' से की थी. उसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया.
एक्ट्रेस और डांसर वैजयंती माला पिछले कुछ समय से बीमार चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके हेल्थ को लेकर कई अफवाहें उड़ीं. इन सारी बातों को गलत बताते हुए उनके परिवार ने साफ कर दिया कि एक्ट्रेस वैजयंती बिल्कुल ठीक हैं.
गिरिजाशंकर सुंदरेसन जो खुद एक म्यूजिशियन है, उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस वैजयंती माला बिल्कुल ठीक हैं. जो भी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, वो बिल्कुल झूठ है. इस तरह की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. हाल में सुंदरेसन ने एक पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस कर्नाटक डांस परफॉर्मेंस करती हुई नजर आई थीं.
तमिल फिल्म से की करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस वैजयंती माला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर भी हैं.उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'Vaazhkai' से की थी. उसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उनकी करियर को पंख 'देवदास' फिल्म से लगा था. इस फिल्म में उनके साथ दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन, मोतीलाला और प्राण जैसे एक्टर थे. इस फिल्म के लिए वैजयंतीमाला को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था. हालांकि, उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया था.
करियर के पीक पर की थी शादी
वैजयंती अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थी तब उन्होंने डॉ. चमनलाल बाली से शादी की थीं. डॉ. चमनलाल राज कपूर के फैमिली फिजिशियन थे.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











