
एक्ट्रेस ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, हुई थी जबरदस्ती, बोली- होटल में बुलाकर...
AajTak
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-एक्ट्रेस डॉली सिंह ने खुलासा किया है कि वो अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. उन्हें एक रोल ऑफर करने के बहाने से होटल में बुलाया गया, जहां उनके साथ गलत हरकत हुई.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज अक्सर अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस पब्लिकली शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस डॉली सिंह, जो पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर भी हैं, हाल ही में बताती हैं कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच झेला है. उनके साथ ये घटना दिल्ली में तब हुई, जब वो महज 19 साल की थीं.
डॉली सिंह ने झेला कास्टिंग काउच
डॉली सिंह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी रील्स 10 मिलियन व्यूज तक जाती हैं. उन्हें बॉलीवुड की दो फिल्मों 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और 'डबल एक्सेल' में भी देखा गया है. जूम संग बातचीत में डॉली ने कहा कि उन्हें एक्टिंग का शौक काफी पहले से था. ऐसे में जब वो दिल्ली में स्ट्रगल कर रही थीं, तब वो एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलीं. एक्ट्रेस ने बताया, 'उन्होंने पहले तो मुझसे फोन पर काफी बातें कीं, जो अजीब था.'
'लेकिन जब आप नए होते हैं, तो आपको लगता है कि अगर आप बात नहीं करेंगे, तो वो मान लेंगे कि आपको काम में कोई दिलचस्पी नहीं है. एक महिला के तौर पर, जब भी कोई आदमी आपको कुछ ऑफर करता है, तो ये कंफ्यूजिंग होता है. आपको नहीं पता होता कि वो इसलिए ऑफर कर रहा है, क्योंकि आप टैलेंटेड हैं या इसलिए क्योंकि वो कुछ चाहता है. तो वो मुझे फोन करते, ऑडिशन के बारे में बात करते और फिर कहते कि कल इस होटल में आओ. मैं तुम्हें एक प्रोड्यूसर से मिलवाऊंगा.
कास्टिंग डायरेक्टर के जाल से कैसे बचीं डॉली?
डॉली ने आगे बताया कि उन्हें दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात एक प्रोड्यूसर से हुई. मीटिंग खत्म होने के थोड़ी देर बाद, जब वो और कास्टिंग डायरेक्टर एकसाथ गाड़ी में बैठे, तब उनके साथ जबरदस्ती हुई. एक्ट्रेस ने बताया, 'जब हम कार में वापस उस प्रोड्यूसर के आने का इंतजार कर रहे थे, तब अचानक उसने मेरे होंठों पर अपने होंठ रख दिए और मेरी शर्ट के नीचे घुसने लगा.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










