
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सेलेब्स को ट्रोल करने पर भड़कीं सोना मोहपात्रा, बोलीं 'राज कुंद्रा केस बस बहाना'
AajTak
उन्होंने अपने म्यूजिक ट्रैक का एक वीडियो शेयर कर लिखा 'ये कुछ नहीं बस पाखंडी, पितृसत्ता समाज की हिपोक्रेसी दर्शाता है जब #Porn से संबंधित कोई खबर आती है तो ये पब्लिक डोमेन खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं को #slutshame (फूहड़ बताना) करने का लाइसेंस दे देता है. राज कुंद्रा केस अपनी गंदी सोच को दिखाने का बहाना नहीं हो सकता.'
पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के अरेस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है. लोग बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज पर भी उंगली उठाने लगे हैं. अब ट्रोल करने वाले इन यूजर्स को सिंगर सोना मोहापात्रा ने करारा जवाब दिया है. सोना अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर पहले से ही मशहूर हैं. ऐसे में जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सेलेब्स को बुरा-भला कहा जा रहा, तब सोना ने भी पलटकर जवाब दे दिया है.More Related News













