
ऋषभ से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर, बोले- फाइटर पंत के साथ देश की दुआएं
AajTak
30 दिसंबर का दिन ऋषभ पंत की जिंदगी का सबसे भारी दिन रहा. शुक्रवार सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, अभी उनकी हालत ठीक है. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे.
30 दिसंबर का दिन ऋषभ पंत की जिंदगी का सबसे भारी दिन रहा. शुक्रवार सुबह इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, अभी उनकी हालत ठीक है. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर, ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. दोनों स्टार्स ने बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है.
ऋषभ पंत से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स नए साल की शुरूआत से पहले ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे. ऋषभ पंत खुद गाड़ी ड्राइव करके अपने होमटाउन के लिए निकले थे. गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटे आई हैं, लेकिन फिलहाल वो ठीक हैं. अनुपम खेर और अनिल कपूर को जब ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चला, तो वो उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे.
अनुपर खेर बताते हैं, जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए. उनकी माता जी से मिले. अब वो पहले से बेहतर हैं. पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं. वो जल्द ही ठीक होंगे. वो फाइटर हैं. वहीं अनिल कपूर कहते हैं, वो जोश में हैं. हमें जो-जो फिक्र थी. वो बिल्कुल नहीं है.
आगे बात करते हुए अनुपम खेर और अनिल कपूर कहते हैं, हमने उन्हें हंसाया थोड़ा सा. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












