)
ईरान बनेगा 'दूसरा लीबिया', गुस्साए ट्रंप ने बना लिया खामेनेई को बर्बाद करने का पूरा प्लान!
Zee News
Iran-US conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ‘लीबिया मॉडल’ अपनाने की बात कही है. उन्होंने चेताया कि अगर बातचीत विफल हुई, तो ईरान को भारी नुकसान होगा. इजरायल इस योजना का समर्थन कर रहा है. जल्दी ही दोनों देशों के बीच वार्ता होनी है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है, ट्रंप का मकसद खामेनेई को सत्ता से हटाना और ईरान की सैन्य क्षमता को खत्म करना हो सकता है.
Iran-US conflict: ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगर ईरान बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ तो 'लीबिया मॉडल' अपनाया जाएगा, जिससे ईरान पूरी तरह अस्थिर हो जाएगा. ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को हटाने का अप्रत्यक्ष संकेत भी दिया है. वहीं इस योजना को इजरायल का भी समर्थन मिल रहा है. जबकि दूसरी ओर, अमेरिका-ईरान के बीच जल्द ही वार्ता होनी है, लेकिन अगर समझौता नहीं हुआ, तो ईरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
