
ईद का असर खत्म होते ही गिरी 'सिकंदर' की कमाई, तीसरे दिन 40% कम हुआ कलेक्शन
AajTak
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर, संडे को थिएटर्स में रिलीज हुई. जनता से नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बावजूद, सलमान के स्टारडम ने पहले दिन फिल्म को सॉलिड शुरुआत दिलाई और सोमवार को ईद की छुट्टी से फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ भी आया. मगर मंगलवार से ईद फैक्टर का असर खत्म होते ही 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट आने लगी है.
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
मंगलवार को 'सिकंदर' की कमाई सलमान की ईद रिलीज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. ईद की छुट्टी ने फिल्म को फायदा पहुंचाया और कमाई बढ़कर 33 करोड़ हो गई. हालांकि, सलमान की ईद रिलीज के हिसाब से ये जंप इतना बड़ा नहीं था जैसा अभी तक उनकी फिल्मों को मिलता रहा है.
मंगलवार 'सिकंदर' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला वर्किंग डे था और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि इस दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है. 'सिकंदर' ने तीसरे दिन 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो सोमवार के कलेक्शन से लगभग 30% तक कम है. यानी अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 86 करोड़ रुपये हो चुका है.
अभी से स्लो पड़ना 'सिकंदर' के लिए नहीं अच्छा संकेत ईद पर सलमान की फिल्मों का ट्रेंड उनके लिए कुछ बड़ी हिट्स लेकर आया है.उनकी जो फिल्में ईद पर बड़ी हिट्स रही हैं उनमें 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'रेस 3' और 'भारत' ने पहले 3 दिन में 100 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था.
जबकि 'सिकंदर' की कमाई 'किक' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों के लेवल पर है जिनका पहले 3 दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ की रेंज में था. लेकिन दिक्कत ये है कि 'सिकंदर' उन फिल्मों के मुकाबले बहुत बड़ी रिलीज है, बल्कि 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को सबसे बड़ी हिंदी रिलीज बताया जा रहा है. इस हिसाब से 'सिकंदर' की कमाई काफी स्लो चल रही है. 'किक' और 'बॉडीगार्ड' सलमान की एक दशक पुरानी फिल्में हैं. इनसे तुलना ही अपने आप में ये बताती है कि सलमान की लेटेस्ट फिल्म, उनकी इतनी पुरानी फिल्मों के लेवल पर बिजनेस कर रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










