
ईद का असर खत्म होते ही गिरी 'सिकंदर' की कमाई, तीसरे दिन 40% कम हुआ कलेक्शन
AajTak
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर, संडे को थिएटर्स में रिलीज हुई. जनता से नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बावजूद, सलमान के स्टारडम ने पहले दिन फिल्म को सॉलिड शुरुआत दिलाई और सोमवार को ईद की छुट्टी से फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ भी आया. मगर मंगलवार से ईद फैक्टर का असर खत्म होते ही 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट आने लगी है.
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
मंगलवार को 'सिकंदर' की कमाई सलमान की ईद रिलीज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. ईद की छुट्टी ने फिल्म को फायदा पहुंचाया और कमाई बढ़कर 33 करोड़ हो गई. हालांकि, सलमान की ईद रिलीज के हिसाब से ये जंप इतना बड़ा नहीं था जैसा अभी तक उनकी फिल्मों को मिलता रहा है.
मंगलवार 'सिकंदर' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला वर्किंग डे था और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि इस दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है. 'सिकंदर' ने तीसरे दिन 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो सोमवार के कलेक्शन से लगभग 30% तक कम है. यानी अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 86 करोड़ रुपये हो चुका है.
अभी से स्लो पड़ना 'सिकंदर' के लिए नहीं अच्छा संकेत ईद पर सलमान की फिल्मों का ट्रेंड उनके लिए कुछ बड़ी हिट्स लेकर आया है.उनकी जो फिल्में ईद पर बड़ी हिट्स रही हैं उनमें 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'रेस 3' और 'भारत' ने पहले 3 दिन में 100 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था.
जबकि 'सिकंदर' की कमाई 'किक' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों के लेवल पर है जिनका पहले 3 दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ की रेंज में था. लेकिन दिक्कत ये है कि 'सिकंदर' उन फिल्मों के मुकाबले बहुत बड़ी रिलीज है, बल्कि 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को सबसे बड़ी हिंदी रिलीज बताया जा रहा है. इस हिसाब से 'सिकंदर' की कमाई काफी स्लो चल रही है. 'किक' और 'बॉडीगार्ड' सलमान की एक दशक पुरानी फिल्में हैं. इनसे तुलना ही अपने आप में ये बताती है कि सलमान की लेटेस्ट फिल्म, उनकी इतनी पुरानी फिल्मों के लेवल पर बिजनेस कर रही है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











