
इस दिन आयेगा Vikram Vedha का ट्रेलर, Hrithik Roshan बोले- 'इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा'
AajTak
विक्रम वेधा में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है. फैंस बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट की है. विक्रमा वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को दुनिया के सामने होगा.
Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने एक नई अपडेट शेयर की है. गुड न्यूज ये है कि विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज हो रहा है. नई अपडेट के साथ ही ऋतिक रोशन ने ये भी बताया है कि ये फिल्म क्यों खास होने वाली है.
8 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर विक्रम वेधा में पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है. फैंस बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट की है. विक्रमा वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को दुनिया के सामने होगा. ट्रेलर के बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, इस बार सिर्फ मज़ा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!
इस बार सिर्फ मज़ा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा! #VikramVedhaTrailer out on 8th September 2022.#VikramVedha hitting cinemas worldwide on 30th September 2022.#SaifAliKhan @PushkarGayatri pic.twitter.com/PFEAQIIsl4
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 30 सितबंर को रिलीज होने वाली है. फिल्म प्रमोशन पर मेकर्स और स्टार्स काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. हाल ही में फिल्म में ऋतिक रोशन के लुक्स को लेकर भी खुलासा हुआ था. कहा जा रहा है कि विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन तीन अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं. ये भी माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर के लिये एक माइलस्टोन साबित हो सकती है.
क्या कमाल करेगी ऋतिक की 25वीं फिल्म? ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर कुछ नया करते दिखते हैं. विक्रम वेधा उनकी 25वीं फिल्म है. फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब फैंस को इसके जबरदस्त ट्रेलर का इंतजार है. इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी फैंस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं.
वैसे ऋतिक का ट्वीट पढ़ने के बाद अब ट्रेलर रिलीज तक का इंतजार नहीं हो रहा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











