
इस दिन आएगा Alia Bhatt की 'डार्लिंग्स' का टीजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
AajTak
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...' मजेदार वीडियो के साथ आलिया ने बताया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक के बाद एक सरप्राइज फैंस को दे रही हैं. अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद अब आलिया ने बताया कि उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर कब आ रहा है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो के साथ इसका ऐलान किया है.
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. इसके साथ आलिया ने बताया है कि 'डार्लिंग्स' का टीजर कल यानी मंगलवार, 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...डार्लिंग्स का टीजर कल आ रहा है.'
वीडियो में आलिया भट्ट को किसी से बात करते सुना जा सकता है. वीडियो में आलिया से कोई लड़का कहता है, 'इतना डार्क डार्क क्यों है इधर डार्लिंग्स?' आलिया जवाब देती हैं, 'अरे बोली तो थी न मैं कि डार्क है. अंडे लाए.' इसके बाद शख्स कहता है, 'डार्क है तो इतना हंस क्यों रहे दोनों मां-बेटी? बहुत सस्पेंस बढ़ रहा है.' आलिया जवाब देती हैं, 'इंतजार करो यार, मालूम पड़ जाएगा.'
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
वीडियो देख फैंस खुश
आलिया के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. फैंस जमकर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. कई का कहना है कि वह डार्लिंग्स को देखने के लिए उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कल तक का इंतजार नहीं कर सकती.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं चीख रही हूं...और इंतजार नहीं कर सकती...लव यू डार्लिंग्स.' इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी पोस्ट की है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











