
इमली के एक्शन हीरो गश्मीर महाजनी हुए चोटिल, स्टंट सीन के दौरान गर्दन-पीठ पर लगी चोट
AajTak
हाल ही में स्टंट सीन के दौरान गश्मीर को गर्दन और पीठ पर चोट लग गई थी. आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने स्टंट्स और चोट के बारे में बताया. बता दें इमली की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही है.
सीरियल इमली के आदित्य यानी एक्टर गश्मीर महाजनी शो में जितने भी स्टंट्स होते हैं खुद करते हैं. स्टंट्स के वक्त गश्मीर बॉडी डबल नहीं यूज करते. फाइट हो या जम्प सीन हो गश्मीर हर एक्शन को खुद ही पूरा करते हैं. गश्मीर महाजनी एक एक्शन हीरो हैं. हाल ही में स्टंट सीन के दौरान गश्मीर को गर्दन और पीठ पर चोट लग गई थी. आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने स्टंट्स और चोट के बारे में बताया. गश्मीर ने कहा- “मुझे एक्शन बहुत पसंद है और एक्शन सीन्स करना मैं एन्जॉय करता हूं, और एक्शन करते हुए मैं खुद बहुत भी बहुत इंप्रूवाइज करता हूं और सीन में खुद के मूव्स भी डालता हूं. मुझे लगता है एक्शन सीन में जो मैं एफर्ट डालता हूं वो मेरा डुप्लीकेट नहीं कर पाएगा इसलिए मुझे खुद ही सारे एक्शन सीन्स और स्टंट्स करना पसंद है. अभी पिछले 4 दिन से मेरी गर्दन जकड़ी पड़ी है और पीठ अकड़ गई है. शो में हालही में एक सीन था जहां मुझे चलती बाइक से जम्प करना था तो वो स्टंट भी मैंने खुद ही किया और वो मैंने इतना जोश में कर लिया की मेरी नेक और बैक में इंजरी हो गई. पिछले 4 दिन से मुझे बहुत दर्द हो रहा है, मुझे एक्शन करने की आदत है लेकिन कुछ सीन्स ऐसे होते है जिसमें हम जोश से सीन कर लेते है, हर बार चोट नहीं लगती लेकिन इस बार थोड़ी चोट लग गयी.” ढाई साल के बेटे को करते हैं मिसMore Related News













