
इमरान खान को मामू आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' नहीं आई थी पसंद, बोले- मुझे असहज महसूस हुआ...
AajTak
आमिर खान के भांजे इमरान खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट किया करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने अपने मामा की 90s वाली फिल्मों पर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' ने उन्हें असहज कर दिया था.
बॉलीवुज के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं. इस बीच उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मेगा हिट साबित हुई हैं. वो अपनी फिल्मों और किरदार को निखारने में काफी मेहनत भी करते हैं. आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में भी कई हिट फिल्में डिलिवर की हैं. उनकी 90s की फिल्मों का क्रेज लोगों में आज भी बना हुआ है.
भांजे इमरान खान ने की आमिर पर बात, कहीं कुछ प्यार भरी बातें
आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्मों में काफी समय से नहीं आए हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस दौरान वो अपने फैंस से भी बातचीत करते नजर आते हैं. हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अपने मामा आमिर खान के बारे में बात करते नजर आए. उन्होंने बताया कि आमिर ने उनकी काफी चीजों में मदद की और उनके फिल्मी करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया.
इमरान ने कहा, 'मैं अपने तरीके से उनसे काफी ज्यादा प्रेरित हूं. अपनी लाइफ में जब मैं किसी परेशानी में होता हूं, तो मैं ये सोचता हूं कि अगर आमिर खान खुद इसमें फंसते, तो वो क्या करते? शायद जिस तरह वो उस परिस्थिति को संभालते, मैं वो नहीं कर पाता. क्योंकि हमारे तरीके और सोच काफी अलग है.'
'लेकिन वो हमेशा से ही ईमानदारी और असलियत की सोच से चले हैं. मॉरली क्या सही है, इससे आपके प्रिंसिपल्स तय होते हैं. स्टोरी में कितना दम है और वो कितनी सच्ची है, ये भी मायने रखता है. मैंने मामू से कुछ इस तरह के प्रिंसिपल्स सीखे हैं. और आज भी मैं इन पर अमल करता हूं.'
आमिर की 90s फिल्मों पर बोले इमरान, नहीं आई कुछ फिल्में पसंद

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











