
इतने महीने में पैसे डबल कर देती है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
AajTak
किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम्स में से एक है. हाल ही में सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया था. मात्र 1000 रुपये से इस स्कीम में निवेश की शुरुआत की जा सकती है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 123 महीने में मैच्योर हो जाती है.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स में लोगों को बेहतरीन रिटर्न के साथ निवेश की रकम की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है. इस वजह निवेश के लिए लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम को चुनते हैं. पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Schemes) चलाती है. इनमें से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). ये स्कीम निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में सरकार ने किसान विकास पत्र में निवेश पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया था. अगर आप निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में इनवेस्ट कर सकते हैं.
कितना मिल रहा है ब्याज
किसान विकास पत्र में लोग अपने पैसे को डबल करने के लिए भी निवेश करते हैं. पैसे डबल करने के लिहाज से ये काफी पॉपुलर स्कीम है. हाल ही में सरकार ने पैसे डबल होने की अवधि को भी कम किया था. किसान विकास पत्र में निवेश पर पहले 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7.0 फीसदी कर दिया है. अब अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको नई ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा.
इतने समय में पैसे हो जाते हैं डबल
किसान विकास पत्र में मिनिमम निवेश की राशि 1000 रुपये है. मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. 18 या उससे अधिक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को खरीद सकता है. अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आप इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पहले 124 महीने में डबल होती थी. लेकिन अवधि कम होने के बाद अब निवेशकों की राशि एक महीने पहले 123 महीने (10 साल तीन महीने) में ही डबल हो जाएगी. ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो चुका है.
खुलवा सकते हैं ज्वॉइंट अकाउंट













