
इंडियन आइडल सीजन 12 में ग्लैमर लेकर आएंगी मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान
AajTak
टीवी शो कोरोना काल में लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है. शो में हर वीकेंड कोई ना कोई ऐसी हस्ती शिरकत करती है जिसे देख फैंस काफी सरप्राइज हो जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी गुजरे जमाने की ऐसी ही एक एक्ट्रेस शिरकत करने जा रही है.
टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन अब तक सबसे कंट्रोवर्सियल साबित हुआ है. इस सीजन में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस, जज की पार्शियलिटी से लेकर लिजेंड्री सिंगर किशोर कुमार के गानों का अपना करने तक के इल्जाम लग चुके हैं. इन सभी इल्जामों को झेलने के बाद भी ये टीवी शो कोरोना काल में लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा है. शो में हर वीकेंड कोई ना कोई ऐसी हस्ती शिरकत करती है जिसे देख फैंस काफी सरप्राइज हो जाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी गुजरे जमाने की ऐसी ही एक एक्ट्रेस शिरकत करने जा रही है. जीनत के सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे कंटेस्टेंटMore Related News













