
आवाज़ पर हुक़्म मानने वाला पहला स्कूटर, TVS Motors ने लॉन्च किया ये नया मॉडल
AajTak
TVS Motor ने अपने 125 सीसी इंजन वाले Ntorq स्कूटर का नया वर्जन Race XP लॉन्च किया है. इसमें पहली बार किसी 2-व्हीलर में वॉयस असिस्टेंट का फीचर दिया गया है.
TVS Motor ने अपने 125 सीसी इंजन वाले Ntorq स्कूटर का नया वर्जन Race XP लॉन्च किया है. इसमें पहली बार किसी 2-व्हीलर में वॉयस असिस्टेंट का फीचर दिया गया है. TVS Ntorq 125 Race XP को कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है. इसके रेड कलर के व्हील के साथ ये ट्राई-कलर स्कीम में आता है. कंपनी ने इसके दो कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं. (Photo : ANI) TVS Ntorq 125 Race XP में Smartxonnect का अपडेटेड वर्जन है. साथ ही इसमें डुअल राइडिंग मोड भी मिलता है. Smartxonnect कनेक्टिविटी स्कूटर को नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस जैसे फीचर्स ऑपरेट करने में मदद करती है.More Related News













