
आलिया महेश भट्ट के घर में पैदा हुई, इसमें उनकी क्या गलती है? नेपोटिज्म पर बोले जयदीप अहलावत
AajTak
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा अक्सर चर्चा में रहता है. एक्टर जयदीप अहलावत ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि अगर आलिया कमाल की एक्ट्रेस हैं. लेकिन वो महेश भट्ट के परिवार में जन्मी हैं तो इसमें उनकी गलती नहीं है.
बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म पर होती है. हाल ही में एक्टर जयदीप अहलावत ने भी नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी. एक इंटरव्यू में जयदीप ने आलिया भट्ट की बात करते हुए नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी. उनका मानना है कि एक स्टार किड को फिल्म जैसे प्रोफेशन की ज्यादा बेहतर समझ होती है.
नेपोटिज्म और आलिया भट्ट पर बोले जयदीप
उन्होंने ये भी कहा कि आलिया एक फिल्मी घर में पैदा हुईं इसमें उनकी गलती नहीं. स्टार किड्स के शायद अपने स्ट्रगल होते होंगे. आलिया इतनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. सोचिए जब उसे रोज अपने सोशल मीडिया पर नेपो किड, नेपो किड जैसे कमेंट्स पढ़ने पढ़ते होंगे. उसे कितना अजीब लगता होगा? उसकी कोई गलती है क्या अगर वो महेश भट्ट के घर में पैदा हुई है?
'एक बच्चा जो पैदा होते ही तीन-चार साल की उम्र से ही फिल्में देखता और उसके बारे में बात करता है उसे उस प्रोफेशन की ज्यादा बेहतर समझ होती है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे एक बच्चे के माता-पिता महान डॉक्टर हों. अगर लोग उन्हें बोलते रहेंगे कि अरे आपके माता-पिता तो महान डॉक्टर हैं, आप तो फिर उनके जैसे डॉक्टर ही बनेंगे. क्या उसे ऐसी बातों का बुरा नहीं लगेगा?.'
'आलिया है कमाल की एक्ट्रेस'
जयदीप ने साल 2018 में आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में काम किया था. उन्होंने फिल्म में एक जासूसी ट्रेनिंग के हेड का किरदार निभाया था. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के साथ काफी सीन्स किए और उनके काम को भी देखा जिससे वो इंप्रेस नजर आए.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











