
आमिर खान ने बेटे जुनैद के डांसिंग स्किल्स का उड़ाया मजाक, बोले- ये तुम्हारी ताकत नहीं
AajTak
आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद के साथ उनकी फिल्म लवयापा को प्रमोट करने एक मैच में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने बेटे की डांसिंग स्किल्स को जमकर ट्रोल किया. आमिर का कहना था कि डांसिंग जुनैद की ताकत नहीं.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान आजकल हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. उनकी नई फिल्म 'लवयापा' रिलीज के नजदीक है. इस दौरान एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट करने अलग-अलग जगह जा रहे हैं.
आमिर ने किया बेटे जुनैद को ट्रोल, उड़ाया मजाक
जुनैद खान, संडे को इंडिया वर्सेज इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान अपने पिता आमिर खान के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. वहां उन्होंने प्री-मैच शो में खूब मस्ती और अपनी फिल्म को लेकर बातचीत भी की. लेकिन इस बीच एक ऐसा मोमेंट भी सामने आया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग और होस्ट हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. असली में यहां आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद की डांसिंग स्किल्स को ट्रोल कर दिया.
बातचीत के दौरान होस्ट ने जुनैद खान से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी फिल्म के लिए डांस क्लास ली थी या नहीं? इसपर जुनैद के पिता आमिर खान ने कहा- एक तो मुझे बताओ कौन-सा वो बहुत ही बहादुर इंसान था जिसने तुम्हें डांस करने के लिए कहा? और अगर बोल दिया तो उसे भुगतना चाहिए. आमिर ने आगे जुनैद को कहा कि डांस शायद तुम्हारी ताकत नहीं. आमिर की ट्रोलिंग देख वहां मौजूद जुनैद भी शर्म से पानी-पानी हो गए.
बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार जुनैद
नेटफ्लिक्स पर 'महाराज' के साथ डिजिटल डेब्यू करने के बाद, जुनैद खान अब अपनी सबसे बड़ी परीक्षा के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'लवयापा' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ऐसा माना जाता है कि एक फिल्म का असली टेस्ट थिएटर में ही होता है.













