
आपकी 100 रुपये की राइड से कितना कमाते हैं बाइकर्स? इतने तो Ola, Rapido और Uber ही रख लेती है
AajTak
क्या आपने कभी बाइक टेक्सी पर सफर किया है? अगर हां तो क्या आपने कभी सोचा कि आप कंपनी को एक राइड के जितने पैसे देते हैं उसमें से राइडर का कितना हिस्सा होता है? अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आता है. आइए आपको बताते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में बाइक टैक्सी का चलन काफी बढ़ गया है. इसके पीछे दो वजह हैं, पहली ये कि बाइक टैक्सी की दरें गाड़ी टैक्सी के मुकाबले काफी सस्ती होती हैं और दूसरी यह कि जब बात ट्रैफिक की होती है तो बाइक टैक्सी काफी फायदेमंद साबित होती है. इसलिए, आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बाइक टैक्सी एक अच्छा विकल्प बन गई है. यह सस्ती, तेज़, और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती है.
जिन लोगों के पास टू व्हीलर है, वे अपने फ्री टाइम या ऑफिस के बाद बाइक टैक्सी चलाकर थोड़े पैसे कमाने का प्रयास करते हैं. हालांकि, अक्सर यह सवाल उठता है कि बाइक टैक्सी चलाने वाले राइडर्स कितनी कमाई करते हैं. साथ ही, अगर कोई राइड कैंसिल कर दे या राइडर की शिकायत कर दे, तो क्या इससे उन्हें नुकसान होता है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने ओला, ऊबर, और रैपिडो के साथ काम करने वाले बाइक टैक्सी ड्राइवर्स से बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया.
कितनी कमाई करते हैं बाइक टेक्सी ड्राइवर्स
दिल्ली-एनसीआर में दो साल से रैपिडो बाइक टेक्सी चला रहे कुलदीप ने बताया कि रैपिडो का ऐसा कोई फिक्स नहीं होता कि इतने किलोमीटर की राइड पर राइडर को इतने पैसे दिए जाएंगे. अगर एक किलोमीटर का राइड है और कस्टमर 30 रुपये पे कर रहा है तो ड्राइवर को काटकर 17 रुपये तक दे दिए जाते हैं. कई बार यह कम और ज्यादा भी हो सकते हैं. 100 रुपये की राइड पर लगभग हर कंपनी राइडर को 70 से 80 रुपये देती है.
वहीं, एक अन्य राइडर विपिन ने बताया कि ऊबर ने शुरुआती 30 रुपये फिक्स किए हुए होते हैं. कितने भी किलोमीटर की राइड हो पूरे दिन के ऊबर राइडर से 30 रुपये लेती है. यह फिक्स होते हैं और इसके अलावा हर राइड पर ऊबर अपना कमीशन भी लेती है. वहीं कुलदीप ने बताया कि ओला में पैसे थोड़े कम मिलते हैं. मान लीजिए एक किलोमीटर की राइड है तो ओला राइडर को 7 रुपये देती है. लेकिन अगर राइडर रात में बाइक टेक्सी चलाना है तो दिन के मुकाबले उस ज्यादा पैसे मिलते हैं.
राइड कैंसिल करने पर क्या राइडर्स को नुकसान होता है?

भारत में इस वक्त ‘राइट टू डिस्कनेक्ट’ को लेकर चर्चा तेज है. इसका मतलब यह है कि वर्किंग क्लास को कानूनी हक मिल जाएगा कि ऑफिस टाइम के बाद कर्मचारी से काम की उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन फिलहाल यह सिर्फ चर्चा तक सीमित है, इसे कानूनी जामा पहनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के कौन-से देशों में यह कानून पहले से लागू है, जहां कर्मचारियों का निजी समय सच में सुरक्षित माना जाता है.

Aaj 8 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि शाम 16.03 बजे तक फिर पंचमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- कर्क में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.20 बजे से सुबह 09.37 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











