
'आज पद छोड़ दूंगा...' शक्तिकांत दास ने किया पोस्ट, PM मोदी-वित्त मंत्री को कहा- थैंक्यू
AajTak
RBI Governor के रूप में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कार्यकाल सफल रहा है, उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद ये जिम्मेदारी संभाली थी और छह साल तक अपनी सेवाएं दीं.
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के गवर्नर के रूप में छह साल तक सेवाएं देने के बाद आज मंगलवार को शक्तिकांत दास रिटायर हो रहे हैं. उनका कार्यकाल शानदार रहा है और उनके नेतृत्व में देश कई चुनौतियों और संकटों से बड़ी सूझबूझ के साथ बाहर निकला है. फिर कोरोना के काल में महंगाई का कोहराम हो या फिर अन्य स्थितियां. अपने कार्यकाल के समाप्त होने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर एक के बाद एक 5 पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें उन्होंने PM Narendra Modi से लेकर लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और पूरी आरबीआई टीम को थैंक्यू बोला है.
12 दिसंबर 2018 को संभाला था पद सबसे पहले बात कर लेते हैं शक्तिकांत दास के कार्यकाल के बारे में, तो बता दें कि पूर्व RBI Governor उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर 2028 को ये जिम्मेदारी संभाली थी. एक साल के एक्सटेंशन के बाद कुल मिलाकर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का छह साल का कार्यकाल आज मंगलवार को समाप्त हो रहा है, जो सफल रहा. उन्होंने भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम को कई चुनौतियों और संकटों से निकाला है.
इन चुनौतियों का डटकर किया सामना दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल करने वाले शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव भी रह चुके हैं. वहीं RBI के गवर्नर के रूप में उन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए सबसे अस्थिर अवधि में से अच्छे से नेतृत्व किया, जब कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस और इजरायल-हमास युद्धों ने देश की वित्तीय स्थिरता को कमजोर करने का काम किया था. उन्होंने कोविड के दौरान और उसके बाद देश में महंगाई की समस्या को काबू में करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है.
सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा? मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शक्तिकांत दास ने एक के बाद एक पांच पोस्ट किए, इनमें पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज में RBI गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा. आप सभी का समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और लिखा, 'PM Narendra Modi का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने मुझे RBI गवर्नर के रूप में देश की सेवा करने का अवसर दिया और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू. उनके विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.' अगला ट्वीट वित्त मंत्री को लेकर है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'FM Nirmala Sitharaman को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.'
Immensely grateful to the Hon’ble PM @narendramodi for giving me this opportunity to serve the country as Governor RBI and for his guidance and encouragement. Benefited a lot from his ideas and thoughts. (2/5)













