
आइटम गर्ल का मिला टैग, मलाइका अरोड़ा ने ग्लैमरस गानों से की तौबा? बोलीं- पुरुषों को रिझाना...
AajTak
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग्स पर अपनी राय शेयर की. उन्होंने बताया कि अब इन गानों को केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि कहानी से जोड़कर देखा जाता है. मलाइका ने कहा कि ये बदलाव दिखाता है कि महिलाएं अब अपना स्पेस खुद तय कर रही हैं. और मुझे टैग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं हमेशा आइटम सॉन्ग्स करती रहूंगी.
मलाइका अरोड़ा एक बेहतरीन मॉडल और वीजए हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक आइटम गर्ल के तौर पर होती है. वो 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके आइटम सॉन्ग्स में उनका जलवा आज भी कायम है. मलाइका को इससे कोई परहेज भी नहीं है, वो मानती हैं कि वक्त के साथ इस तरह के स्पेशल गानों का दौर भी बदला है. अब ये सिर्फ ग्लैमर दिखाने या पुरुषों को रिझाने के लिए नहीं होते.
ग्लैमरस नहीं आइटम सॉन्ग अब फिल्म की जरूरत
मलाइका ने हाल ही में एक्शन हीरो फिल्म में आप जैसा कोई आइटम सॉन्ग किया था. उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में छैयां-छैया, मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली जैसे कई गानों से पॉपुलैरिटी हासिल की. अब वो थामा फिल्म के पॉइजन बेबी गाने से सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन मलाइका को ये अटेंशन पसंद है.
टीएतआर इंडिया से बातचीत में मलाइका ने कहा,“पहले ऐसे गाने सिर्फ चमक-दमक और दिखावे तक सीमित थे, जिनका किसी महिला की पहचान या व्यक्तित्व से ज्यादा लेना-देना नहीं होता था. लेकिन अब फिल्ममेकर ज्यादा अलर्ट हैं. अब ऐसे गानों को कहानी से जोड़ा जाता है, ताकि किरदार की मजबूती दिखे. अब ये सिर्फ ग्लैमरस दिखने के लिए नहीं, बल्कि प्रदर्शन और मौजूदगी दिखाने के लिए होता है. मेरे हिसाब से ये बदलाव बहुत अच्छा है, क्योंकि अब महिलाएं अपना स्पेस खुद बना रही हैं.”
लेबल्स में नहीं उलझतीं मलाइका
मलाइका ने आगे बताया कि उन्हें किसी तरह के लेबल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो इन गानों को एंजॉय करती हैं. उन्होंने कहा,“आइटम सॉन्ग्स को अक्सर ‘मेल गेज’ यानी पुरुषों की नजर से देखा जाता है, लेकिन मैं हमेशा इसे अलग तरह से देखती हूं. मेरे लिए डांस आत्मविश्वास और खुद को व्यक्त करने का जरिया है. जब मैं डांस करती हूं, तो बस उस पल को एंजॉय करती हूं और अपनी एनर्जी लाती हूं. जब तक मैं सहज और कंट्रोल में हूं, वही मेरे लिए सबसे जरूरी है. ये कला का जश्न मनाने और मजे लेने के बारे में है, ना कि लेबल्स में उलझने के.”

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










