
अशनूर को बॉडीशेम करने पर सलमान ने तान्या को फटकारा, हिना खान बोलीं- कमाल कर दिया
AajTak
बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अशनूर कौर को बॉडीशेम करने पर फटकार लगाई. हिना खान ने सलमान के इस कदम की सराहना की और अपनी ऑनस्क्रीन बेटी अशनूर के समर्थन में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
बिग बॉस के इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी खास रहा. बीते दिनों तान्या मित्तल, नीलम गिरी के अशनूर कौर को बॉडीशेम करने पर सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई. उन्होंने कुनिका सदानंद पर भी उनका साथ देने के लिए सख्ती दिखाई और कहा कि आपको उन्हें रोकना चाहिए था. सलमान के इस जेस्चर ने हिना खान का दिल जीत लिया. उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट कर ग्रैटीट्यूड शो किया है और अपनी ऑनस्क्रीन बेटी अशनूर को हिम्मत दी है.
हिना ने सलमान को कहा थैंक्यू
हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अशनूर कौर की मां का रोल निभा चुकी हैं. वो अक्षरा के किरदार में थीं तो वहीं अशनूर नायरा के कैरेक्टर में. हिना अशनूर को बॉडीशेम किए जाने से काफी आहत हुई थीं, लेकिन वो अपनी बात कहने के लिए वीकेंड के वार एपिसोड के इंतजार में थीं.
उन्होंने फैटशेम वाले क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं इस हफ्ते के वीकेंड का वार का इंतजार कर रही थी, और इसी वजह से मैंने उन बुरी और असंवेदनशील बातों पर गुस्सा जाहिर नहीं किया जो अशनूर के बारे में कही गईं. क्योंकि मैं तुम्हें कई सालों से जानती हूं, और मुझे भरोसा था कि इस हफ्ते सलमान खान जरूर न्याय दिलाएंगे. धन्यवाद सलमान, इस मुद्दे को उठाने और इतनी शालीनता और संवेदनशीलता के साथ संभालने के लिए. आपने कमाल कर दिया.
अशनूर के लिए तड़पीं हिना
हिना ने आगे लिखा- एक 21 साल की लड़की का कद, वजन और लुक्स को लेकर नेशनल टीवी पर बार-बार मजाक उड़ाया गया, और वो भी उन औरतों द्वारा जो उससे उम्र और अनुभव में कहीं आगे हैं. शर्म आनी चाहिए. मुझे अशनूर पर बहुत गर्व है कि उसने इस पूरी घटना को इतनी शालीनता, समझदारी और परिपक्वता से संभाला. वो चाहती तो इसे बहुत बड़ा मुद्दा बना सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. ना कोई ड्रामा, ना नकली आंसू, ना सहानुभूति पाने की कोशिश, और ना ही सस्ती पब्लिसिटी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











