
अर्जुन कपूर ने जमकर की डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ, बोले- मैं पागल हो गया...
AajTak
एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म एनिमल को अच्छी तरह से तैयार की गई फिल्म बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि उनकी 2017 में आई फिल्म अर्जुन रेड्डी देखकर मैं पागल हो गया था.
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल 2023 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म काफी आलोचना का शिकार हुई थी. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया था. वहीं इस बीच एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म के डायेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कैसे वे अपनी फिल्मों में ऑडियो, विजुअल और फ्रेमिंग के माध्यम से एक अलग सिनेमाई भाषा लेकर आते हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर ने ये भी कहा कि वांगा की 2017 की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी देखने के बाद वे 'पागल हो गए' थे.
विलेन का काफी खतरनाक बना दिया- अर्जुन अर्जुन कपूर ने चलचित्र टॉक्स के साथ बातचीत में कहा 'इस सोच से अलग के मेनस्ट्रीम सिनेमा में भाषा की कमी है, संदीप के पास बहुत ही अलग भाषा है. मैं संदीप रेड्डी का इंटरव्यू देख रहा था. उनके पास एक कटिंग पैटर्न है. उनके पास एक ऑडियो कटिंग पैटर्न, एक विजुअल कटिंग पैटर्न, एक फ्रेमिंग पैटर्न है. अर्जुन कपूर आगे कहते हैं कि हिंदी फिल्मों में हमेशा ये समस्या रही है कि हीरो से लड़ने वाले विलेन में कोई व्यक्तित्व नहीं होता. हालांकि एनिमल में वांगा ने जिस तरह मुखौटों का इस्तेमाल किया, उन्होंने विलेन को और ज्यादा खतरनाक बना दिया.
फिल्म एनिमल की जमकर की तारीफ अर्जुन कपूर ने संदीप वांगा के डायरेक्शन पर बात करते हुए कहा कि 'जिस तरह रणबीर सिगरेट जलाते हैं और अचानक कट कर बॉबी देओल की एंट्री होती है. ये कट नहीं होना था, ये साफ कट नहीं था. लेकिन बैकग्राउंड साउंड की वजह से ये बेहतर हो गया. वहीं जब अनिल चाचू बहुत साल बाद रणबीर को वापस आते हुए देखते हैं तो आपको ये महसूस होता है कि वह अपने बेटे के लिए तरस रहे थे.
मैं पागल हो गया था- अर्जुन कपूर एक्टर अर्जुन कपूर ने वांगा की 2017 की फिल्म अर्जुन रेड्डी की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा ये फिल्म देखकर तो मैं पागल हो गया था. वो मैंने अकेले बैठकर देखी थी और मैं कुर्सी पर खड़े होकर ताली बजा रहा था.मैं सोच रहा था कि ये आदमी (वांगा) कहां से सोचता है और ये परफॉर्मेंस कैसे निकली और ये क्या लिख रहा है? उन्होंने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा की डायलॉग राइटिंग भी बहुत अच्छी है. यह बहुत दिलचस्प बात है कि एक निर्देशक डायलॉग लिखता है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










