
अरबों डॉलर की कमाई करने वाले बेजोस, मस्क जैसे अमीर भी टैक्स बचाने की करते हैं जुगत!
AajTak
अमेरिका की एक स्वयंसेवी संस्था ProPublica ने कई दिग्गजों की टैक्स फाइलिंग का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के अनुसार 23 दिग्गज अमीरों ने 401 अरब डॉलर की कमाई की, लेकिन टैक्स महज 13.6 अरब डॉलर का दिया. यह 4 फीसदी से भी कम है.
कहने को तो वे दुनिया के सबसे दिग्गज अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अपनी सरकार को टैक्स देने से बचने के लिए तरह-तरह के रास्ते तलाश रहे हैं. जी हां, एक हैरान करने वाली यह रिपोर्ट सामने आई है कि जेफ बेजोस, एलन मस्क सहित अमेरिका के 23 सबसे धनी लोगों ने साल 2014 से 2018 के बीच संघीय टैक्स (federal tax) के रूप में बहुत मामूली रकम दी है. अमेरिका की एक स्वयंसेवी संस्था ProPublica ने कई दिग्गजों की टैक्स फाइलिंग का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के अनुसार इन 23 दिग्गज अमीरों ने 401 अरब US डॉलर की कमाई की, लेकिन टैक्स महज 13.6 अरब डॉलर का दिया. यह तो चार फीसदी से भी कम है.More Related News













