
'अमेरिकी भी सोच रहे किसे चुन लिया', पुतिन पर ट्रंप की नरमी से टेंशन में यूक्रेनी, बोले- धोखा देंगे रूसी राष्ट्रपति
AajTak
यूक्रेन में कार्यरत एक ऑफिस क्लर्क यूलिया पोरोवस्का ने कहा, 'रूस केवल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही हमला नहीं कर रहा, बल्कि नागरिक स्थलों और अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बना रहा है.' ट्रंप और पुतिन की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यूक्रेन की अंतिम बढ़त को छीनने का एक तरीका है. रूस अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा, और वह यही कर रहा है.'
यूक्रेन के नागरिकों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति नरम रुख को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि पुतिन 'धोखा' दे रहे हैं और ट्रंप इस पर ज्यादा नरमी बरत रहे हैं.
यूक्रेन में कार्यरत एक ऑफिस क्लर्क यूलिया पोरोवस्का ने कहा, 'रूस केवल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही हमला नहीं कर रहा, बल्कि नागरिक स्थलों और अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बना रहा है.' ट्रंप और पुतिन की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यूक्रेन की अंतिम बढ़त को छीनने का एक तरीका है. रूस अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा, और वह यही कर रहा है.'
'पुतिन धोखा दे रहे हैं'
उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पुतिन धोखा दे रहे हैं. वह ट्रंप निश्चित रूप से अब पुतिन को रियायतें दे रहे हैं. वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ अच्छा है. हम शांति स्थापित करने जा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पुतिन धोखा दे रहे हैं.'
फ्रीलांस वर्कर व्याचेस्लाव डेविडेंको (56) ने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति ने कहा कि कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है, लेकिन वैश्विक मामलों का समाधान ज्यादा जरूरी है और इन मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ.'
'अमेरिकी खुद भी हैरान हैं कि उन्होंने किसे चुन लिया'

रोमानिया में एक नाटकीय हादसे में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सड़क पर चल रही दो अन्य कारों के ऊपर से उड़ गई. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय चालक ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और कई मीटर हवा में उछल गई. लेकिन हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं.

FIFA ने ट्रंप को दिया पहला 'शांति पुरस्कार', अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई
फीफा ने इस साल से यह अवार्ड उन लोगों को देने के लिए शुरू किया है, जो दुनिया में शांति फैलाने और लोगों को जोड़ने में अहम योगदान करते हैं. कार्यक्रम में ट्रंप के कूटनीतिक प्रयासों को दिखाने वाले वीडियो क्लिप्स शामिल किए गए.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.









