
अमेरिका पर कर्ज की तगड़ी मार... Moody's ने घटाई रेटिंग, तो तिलमिला उठा US
AajTak
Moody's द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA1 करने के कदम से ट्रंप प्रशासन तिलमिलाया हुआ नजर आ रहा है और व्हाइट हाउस की ओर से मूडीज के इकोनॉमिस्ट को ही ट्रंप विरोधी करार दे दिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का टैरिफ दुनिया में ग्लोबल ट्रेड वार की वजह बन रहा है और इसके असर को देखते हुए खुद ट्रंप के सुर बदले-बदले नजर आए हैं. तो वहीं वहीं दूसरी ओर अमेरिका के लिए एक और बुरी खबर आई है. दरअसल, वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने US की क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर अब AA1 कर दिया है, ये दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी के लिए एक बड़ा झटका है. एजेंसी द्वारा रेटिंग घटाने के बाद अमेरिका की तिलमिलाहट भी नजर आई है.
ट्रंप के टैरिफ वार के बीच US को झटका एक ओर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका फर्स्ट का नारा देते हुए समान टैरिफ को लेकर आगे बढ़ते नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर World's Top Economy पर कर्ज का पहाड़ भी बढ़ता गया, जिसे ट्रंप द्वारा नजरअंदाज सा किया गया. जी हां, अमेरिका पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है और इस पर लगाम लगा पाने में तमाम सरकारें और कांग्रेस विफल साबित हो रही हैं, ये हम नहीं बल्कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि बढ़ते कर्ज और ब्याज भुगतान के कारण अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को AAA रेटिंग में एक पायदान की कटौती करते हुए उसे AA1 कर दिया है, जो अमेरिका पर बढ़ते कर्ज को कंट्रोल करने में सरकार की नाकामी का उजागर करता है.
अमेरिका पर 36 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा कर्ज रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका पर कर्ज का बोझ कि कदर है, इसका अंदाजा इसके ताजा आंकड़े को देखकर भी आसानी से लगाया जा सकता है, जो 36.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. मूडीज रेटिंग के मुताबिक, इस स्थिति में भी डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन नियंत्रित कांग्रेस पर दबाव डाल रहे हैं कि वे साल 2017 में ट्रंप द्वारा लागू टैक्स कटौती को और आगे बढ़ाने वाला विधेयक पारिक करें, रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, अगर इसे आगे बढ़ाया गया, तो अगले एक दशक में अमेरिका पर कर्ज में 4 लाख करोड़ डॉलर की भारी-भरकम बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं.
'ट्रंप प्रशासन के लिए चेतवनी ये कटौती...' Moody,s की ओर से अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग (US Credit Rating) में की गई कटौती को लेकर सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने एक बयान में कहा कि मूडीज द्वारा अमेरिका की ये कटौती ट्रंप और कांग्रेस के रिपब्लिकन के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए कि वे घाटे को कम करने के लिए TAX Cut की अपनी बेकार की कोशिश को बंद करें.
बोस्टन कॉलेज में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर ब्रायन बेथ्यून ने कहा है कि यह डाउनग्रेड रिपब्लिकन के लिए एक बड़ी चेतावनी है और उन्हें एक विश्वसनीय बजट समझौते के साथ आगे आना होगा, जो घाटे को नीचे की ओर ले जाए. हालांकि, Donald Trump के पूर्व वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार और हेरिटेज फाउंडेशन के अर्थशास्त्री स्टीफन मूर ने रेटिंग एजेंसी के इस कदम को अपमानजनक बताते हुए कहा कि अगर अमेरिका समर्थित सरकारी बॉन्ड AAA एसेट नहीं है तो फिर क्या है?
Moody's पर खड़े होने लगे सवाल ग्लोबल रेटिंग एजेंसी द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में किए गए इस बदलाव से व्हाइट हाउस में भी हलचल तेज हैं और वहां से मूडीज के कदम को सिरे से खारिज किया गया है. White House की ओर से रेटिंग एजेंसी के प्रति आक्रामक रुख अपनाया गया और संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मूडीज के इकोनॉमिस्ट मार्क जांडी की कड़ा आलोचना की और उन्हें US President डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक विरोधी बताया. चेउंग ने कहा कि कोई भी उनके एनालिसिस को गंभीरता से नहीं लेता, वह बार-बार गलत साबित हुए हैं.













