
अमिताभ बच्चन को चोटिल करने के बाद एक्टर से छिने थे प्रोजेक्ट्स, हुई थी मुश्किल, बोले- लोग डरे हुए थे
AajTak
1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर एक एक्शन सीन शूट करते हुए एक्टर पुनीत इस्सर से अमिताभ को ऐसा मुक्का पड़ गया था कि वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अमिताभ को डॉक्टर्स ने 'क्लिनिकली डेड' घोषित कर दिया था. अब पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात की है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ 1982 में हुआ हादसा आखिर किसे याद नहीं है. 1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर एक एक्शन सीन शूट करते हुए एक्टर पुनीत इस्सर से अमिताभ को ऐसा मुक्का पड़ गया था कि वो बुरी तरह चोटिल हो गए. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अमिताभ को डॉक्टर्स ने 'क्लिनिकली डेड' घोषित कर दिया था. बच्चन के परिवार के साथ-साथ पूरे देश ने अमिताभ के ठीक होने की दुआएं मांगी थीं. अब पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात की है.
पुनीत इस्सर से डरते थे लोग
डिजिटल कमेंटरी संग बातचीत में पुनीत इस्सर ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि जिंदगी के फेज ने उन्हें बड़ी बातें सिखाई थीं. उन्होंने कहा, 'उस हादसे के बाद लोग मुझसे काफी डरे हुए थे. वो कहते थे कि ये 8वीं डिग्री का ब्लैक बेल्ट होल्डर है. लोगों ने मुझपर थ्योरी और अनुमान लगाने शुरू कर दिए थे. वो कहते थे कि अगर इतने हल्के मुक्के से अमिताभ बच्चन को इतनी बुरी चोट लगी है तो (अगर वो पूरे जोर से मारते तो क्या होता).'
एक्टर ने बताया कि इस पूरे हादसे के चलते उनसे काम छिन गया था. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. पुनीत इस्सर उस वक्त शादीशुदा थे और उनके पास ख्याल रखने के लिए परिवार भी था. उन्होंने कहा, 'वो मेरा पिसने का वक्त था. उससे मैं बेहतर एक्टर और इंसान बना.' उस वक्त की वजह से मुझे पता चला कि मेरे असली और नकली दोस्त कौन हैं.
छीन लिये गए थे सारे प्रोजेक्ट्स
पुनीत ने आगे कहा, 'दौर कुछ भी हो, कुछ उससे सीखते ही हैं. मैंने धैर्य रखना और नम्र होना सीखा. एक पल में मेरी जिंदगी बदल गई. मैं 21 साल का लड़का था, जिसे अमिताभ बच्चन की फिल्म में मेन विलेन का रोल मिला था और उसके पास 10 फिल्में थीं. मैं उससे बदलकर एक ऐसा शख्स बन गया जिससे अचानक सारा काम छीन लिया गया. लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर्स स्टूडियो से गोल्ड मेडल जीता हुआ ट्रेंड एक्टर था. मैं भाषा का प्रोफेसर था. ये सब गायब हो गया. मैं अचानक एक 'फाइटर' बन गया था. तब से मुझे ऐसे ही रोल्स मिलने लगे और घर चलाने के लिए मुझे ये करने भी पड़े. करना ही पड़ा मेरी शादी जो हो चुकी थी.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









