
अमाल का पक्ष लेते हैं सलमान? पिता डब्बू मलिक ने किया इनकार, बोले- उन्होंने बचाई मेरी जान
AajTak
संगीतकार डब्बू मलिक ने बिग बॉस 19 में अपने बेटे अमाल मलिक की यात्रा के दौरान परिवारिक मतभेद, अमाल और अरमान मलिक के बीच प्रतिस्पर्धा और सलमान खान द्वारा अमाल के प्रति पक्षपात के आरोपों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सलमान खान और बिग बॉस टीम द्वारा अमाल को तरजीह देने की अफवाहें गलत हैं.
म्यूजिशियन डब्बू मलिक ने हाल ही में 'बिग बॉस 19' में अपने बेटे अमाल मलिक के सफर को लेकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने अमाल के परिवार के साथ कुछ वक्त तक रहे मतभेद, अमाल और उनके भाई अरमान मलिक के बीच कॉम्पिटिशन और बिग बॉस होस्ट सलमान खान के अमाल के प्रति पक्षपात के आरोपों पर बात की.
अमाल का पक्ष लेते हैं सलमान खान?
न्यूज18 शोशा से बात में सलमान खान और बिग बॉस टीम द्वारा अमाल को तरजीह देने की अफवाहों पर डब्बू ने कहा, 'उसे इतना ध्यान मिल रहा है. उसके आसपास इतना बज बना हुआ है कि लगता है सब कुछ प्लान किया गया है उसे प्रमोट करने के लिए. लेकिन क्या आपको लगता है कि इतने करोड़ों का सेटअप सिर्फ एक व्यक्ति को चुनकर उसके प्रति पक्षपात करेगा? वे शो के प्रति पक्षपात करेंगे और जो इसे सफल बनाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि आखिरी बार उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार के साथ 2015-2016 में 'मैन हूं हीरो' और 'जय हो' के लिए काम किया था. साथ ही डब्बू मलिक ने कहा, 'अगर पूरी तरह पक्षपाती और व्यक्तिगत समर्थन होता, तो वे हर सलमान खान फिल्म में काम कर रहे होते. इसलिए वो संभावना नहीं है. हम साधारण संगीतकार हैं. हम सलमान खान और उनके परिवार के सामने बहुत छोटे हैं.'
सलमान ने की थी डब्बू की मदद
डब्बू ने स्वीकार किया कि खान परिवार ने अतीत में उनकी आर्थिक और प्रोफेशनल रूप से मदद की थी. उन्होंने बताया कि सोहेल खान ने उन्हें 2009 की फिल्म 'किसान' के लिए संगीत बनाने का मौका दिया था. डब्बू ने कहा, 'जो चीजें मेरे भाई मेरे लिए नहीं कर सके, सोहेल खान ने वो किया. अगर मैं जिंदा हूं, तो उस परिवार का मेरी जिंदगी में बहुत योगदान है. उन्होंने हमें तब सपोर्ट किया जब हमने सारी उम्मीदें खो दी थीं और यही उस परिवार की खासियत है. कई उदाहरण हैं जब उन्होंने लोगों की मदद की और उनकी जिंदगियां बदल दीं.' उन्होंने कहा कि हालांकि खान परिवार ने उन्हें बार-बार काम नहीं दिया, लेकिन वे अभी भी उनके 'ऋणी' हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












