
अब Emami का हुआ ये 'ठंडा ठंडा कूल कूल पाउडर' भी, तपती गर्मी से पहले करोड़ों में डील
AajTak
इमामी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक फेमस ब्रांड शामिल हैं, जिन्हें घर-घर में न सिर्फ जाना जाता है, बल्कि भारी पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. इनमें नवरत्न के अलावा बोरो प्लस, झंडू, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग, मेंथो प्लस, फास्ट रिलीफ आदि शामिल हैं.
पर्सनल केयर (Personal Care) से लेकर हेल्थ केयर (Health Care) तक कई प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी इमामी (Emami) ने चिलचिलाती गर्मियों का सीजन शुरू होने से ठीक पहले मशहूर पाउडर ब्रांड डर्मीकूल (Dermicool) को खरीद लिया है. इमामी के पास पहले से ही 'ठंडा-ठंडा कूल-कूल' जिंगल से पहचाना जाने वाला नवरत्न (Navratna) ब्रांड है. अब इमामी के खाते में 'आया मौसम ठंडे ठंडे डर्मीकूल' वाला ब्रांड भी शामिल हो गया है. कंपनी को उम्मीद है कि इस डील से उसे सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने में मदद मिलेगी.
इमामी ने इस डील की जानकारी शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी. कंपनी ने बताया कि यह सौदा 432 करोड़ रुपये में तय हुआ है. हालांकि इस रकम में टैक्स व अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. अभी तक लोकप्रिय डर्मीकूल ब्रांड एफएमसीजी कंपनी रेकिट (Reckitt) के पास था. टैलकम पाउडर के भारतीय बाजार में डर्मीकूल की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है. इमामी के पास पहले से ही नवरत्न ब्रांड से टैलकम पाउडर है. डर्मीकूल के भी आ जाने से अब इमामी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) को टक्कर देने की स्थिति में होगी. जायडस का नाइसिल (Nycil) ब्रांड अभी इस सेगमेंट में लीडर है.
रेकिट ने पारस फार्मास्यूटिकल्स (Paras Pharma) से 2010 में डर्मीकूल ब्रांड खरीदा था. इसके साथ ही रेकिट ने पारस के मूव, डीकोल्ड और क्रैक जैसे ब्रांड को भी तब 3,260 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाद में रेकिट ने पारस से खरीदे गए कुछ ब्रांडों जैसे सेटवेट, लिवॉन और झटक आदि को 2012 में मैरिको (Marico) को बेच दिया था. दूसरी ओर इमामी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक फेमस ब्रांड शामिल हैं, जिन्हें घर-घर में न सिर्फ जाना जाता है, बल्कि भारी पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. इनमें नवरत्न के अलावा बोरो प्लस, झंडू, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग, मेंथो प्लस, फास्ट रिलीफ आदि शामिल हैं.
इमामी के पास अभी मजबूत डोमेस्टिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. इसमें 3,500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 4,000 से ज्यादा सब-डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं. कंपनी के पास 9 लाख रिटेल आउटलेट समेत 45 लाख से ज्यादा आउटलेट तक सीधी पहुंच है. इमामी 60 से ज्यादा देशों को अपने प्रॉडक्ट एक्सपोर्ट भी करती है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही न्यूट्रिशन प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी Tru Native F&B Ltd में 19 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया था.













