
'अफसर और नेताओं के पैर पर काटो..', डॉग लवर्स से फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की अपील
AajTak
फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्हें अक्सर ही किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है.
फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्हें अक्सर ही किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है. वहीं सुुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने इन कुत्तों को 8 हफ्तों में सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. अब इस पर राम गोपाल वर्मा का रिएक्शन आया है.
डॉग लवर्स पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा? राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए है. जो इस समय काफी सु्र्खियों में बना हुआ है. फिल्म मेकर ने डॉग लवर्स पर तंज कसते हुए लिखा, 'हे, डॉग लवर्स, आप सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कु्त्तों के साथ हो रहे अन्याय पर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं. लेकिन तब कहां थे जब चार साल की बच्ची को सड़क पर दिनदहाड़े बेरहमी से मार दिया गया? इसी तरह हर साल हजारों लोगों पर हमले होते हैं, तब आपका प्यार कहां था? क्या दया उन लोगों के लिए ही रिजर्व है, जिनकी दुम हिलती है?
वहीं एक दूसरे ट्वीट में फिल्म मेकर ने लिखा, 'कुत्ता वफादार तभी होता है, जब वह बेवफाई करना नहीं जानता.. और मैं सभी कट्टर कुत्ता प्रेमियों से कहता हूं, जब आप कहते हैं कि 'कुत्ते इंसानों से बेहतर हैं' तो यह आपके आस-पास के खास इंसानों पर कंमेंट है, न कि आपके खास कुत्तों पर.'













