
अपने मर्दों का किया भुगत रहीं 'पाताल लोक' की औरतें... बाइ-चांस विक्टिम बने किरदारों की कहानी
AajTak
पहले सीजन की ही तरह 'पाताल लोक 2' में भी ऐसे सपोर्टिंग किरदारों की भरमार है जिनकी कहानी बहुत दमदार है. इन किरदारों की कहानियां मिलकर ही 'पाताल लोक 2' का वो संसार रचती हैं जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखता है. और इस संसार मे वो औरतें हैं जो अपने पतियों का किया भुगत रही हैं.
5 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनली 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन आ चुका है. जयदीप अहलावत का आइकॉनिक किरदार हाथीराम चौधरी एक और दमदार और एंगेजिंग कहानी के साथ लौटा है. जयदीप का किरदार और उनका काम तो जमकर तारीफ बटोर ही रहा है. लेकिन पहले सीजन की ही तरह 'पाताल लोक 2' में भी ऐसे किरदारों की भरमार है जिनकी कहानी बहुत दमदार है. इन किरदारों की कहानियां मिलकर ही 'पाताल लोक 2' का वो संसार रचती हैं जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखता है.
शो की राइटिंग इन किरदारों की कहानियों और इनके इंटरेक्शन से एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंच जाती है. यहां हाथीराम दर्शकों के लिए केवल इन किरदारों की जिंदगियों को देखने वाले लेंस की तरह काम करता है. ऐसा ही एक मोमेंट शो के छठे एपिसोड में लगभग 35 मिनट बाद आता है. यहां दो किरदारों के बीच एक बहुत दिलचस्प बातचीत है. ये दोनों 'पाताल लोक 2' की कहानी में नागालैंड चैप्टर के महिला किरदार हैं.
[स्पॉइलर अलर्ट: अगर आपने अभी तक 'पाताल लोक 2' नहीं देखा है तो आगे कहानी के स्पॉइलर मिल सकते हैं.]
अपने पतियों के 'पापों' की कीमत भुगततीं 'पाताल लोक' की बीवियां जिन किरदारों की यहां बात हो रही है उनमें से एक है असेनला थॉम. उसके पति, जोनाथन थॉम की हत्या से ही 'पाताल लोक 2' की कहानी शुरू हुई है. दूसरे किरदार का नाम ग्रेस रेड्डी है. ग्रेस के पति कपिल रेड्डी के फैलाए तामझाम से ही जोनाथन थॉम इस पोजीशन में पहुंचा कि उसकी हत्या हुई.
ग्रेस ने कभी असेनला की मदद की थी और इसके बदले वो अपने पति के लिए एक मदद चाहती है. असेनला का कहना है कि ग्रेस जो कर रही थी वो मदद नहीं थी, बल्कि वो अपने पति के पाप की कीमत चुका रही थी. इसपर ग्रेस का जवाब आता है- 'क्या हम दोनों ही अपने पतियों के पापों की कीमत नहीं चुका रहे?'
ये एक लाइन 'पाताल लोक 2' की कहानी को देखने का एक नया चश्मा भी तैयार कर देती है. जहां पहले सीजन की कहानी में अपने पिताओं के किए का भुगत रहे बेटे, शो की एक थीम बनकर उभरते थे. वहीं नए सीजन में पतियों का बोया काट रहीं पत्नियां, पाताल लोक के अंधेरे से आती एक आवाज बनती हैं. कैसे? आइए शो के किरदारों के जरिए बताते हैं...

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










