
'अनुष्का को विराट के सामने दीदी बोलो', जब अभिषेक बच्चन ने दी थी हॉकी प्लेयर को ये सलाह, मजेदार है किस्सा
AajTak
हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश ने हाल ही में विराट-अनुष्का से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. श्रीजेश ने एक अवॉर्ड इवेंट में अनुष्का शर्मा को दीदी बुलाया था, ऐसा उन्होंने अभिषेक बच्चन के कहने पर किया था. श्रीजेश ने इस पूरे किस्से को बताया है कि कैसे उनसे दीदी कहलवाया गया था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों की डेटिंग लाइफ काफी रोचक रही है. दोनों मीडिया में एक दूसरे के बारे में बात नहीं करते थे, लेकिन अपने प्यार को एक दूसरे के लिए साझा करने में कभी कसर नहीं छोड़ते थे.
विराट-अनुष्का ने एक साथ कई सारे मुकाम हासिल किए हैं. दोनों कई एनजीओ समेत ब्रैंड्स भी चलाते हैं. दोनों ने साथ मिलकर देश की बड़ी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज को सम्मानित करने के लिए एक अवॉर्ड सेरेमनी की भी शुरुआत की जिसे 'इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स' के नाम से जाना जाता है.
विराट-अनुष्का के साथ हॉकी प्लेयर ने की मस्ती
इवेंट में कई बड़े स्पोर्ट्स प्लेयर्स आते हैं. हाल ही में फेमस हॉकी प्लेयर पी.आर.श्रीजेश ने विराट-अनुष्का के साथ हुए एक मजेदार किस्से के बारे में बताया जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल थे. उस समय श्रीजेश को अवॉर्ड मिला था जो उन्हें अभिषेक ने दिया था. अवॉर्ड मिलने के बाद, श्रीजेश विराट-अनुष्का को धन्यवाद कर रहे थे जिसमें उन्होंने पहले अनुष्का को उनके नाम से पुकारा था. लेकिन बाद में उन्होंने तुरंत अनुष्का दीदी बोला जिससे वहां मौजूद हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया था.
श्रीजेश ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'वो मुझे अभिषेक (बच्चन) सर ने कहा था, उन्होंने मुझसे वो कराया था. वो मेरा स्टेटमेंट नहीं था. मैंने जब दोनों को थैंक्स बोला, तो अभिषेक सर पीछे से आकर बोले कि श्री अनुष्का नहीं, अनुष्का दीदी बोलो. फिर मैंने अपनी गलती सुधारी. उस समय उन्होंने मुझे कट कर दिया था. वो विराट-अनुष्का का रिएक्शन दिखा रहे थे. लेकिन अभिषेक सर ने मुझे क्या कहा वो नहीं दिखाया तो किसी को पता नहीं है.'
काफी समय से बड़े पर्दे से गायब अनुष्का शर्मा

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











