
अदार पूनावाला ने वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी की बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी
AajTak
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) में अपनी पूरी 5.15 फीसदी हिस्सेदारी 118 करोड़ रुपये में बेच दी. पूनावाला ने खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत इन शेयरों को बेचा . किसने खरीदे शेयरMore Related News













