
अजय देवगन ने जावेद जाफरी को चुपके से खिलाई भांग, बिगड़ गई थी हालत, आया वसीयत का ख्याल
AajTak
एक्टर जावेद जाफरी ने अजय देवगन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बताया और 'दे दे प्यार दे' के सेट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया.
एक्टर जावेद जाफरी और अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में साथ काम किया है. हाल ही में जावेद जाफरी ने खुलासा किया कि अजय देवगन ने उनके साथ एक ऐसा प्रैंक किया था, जिससे वो काफी घबरा गए थे. यहां तक कि उन्हें अपनी वसीयत का ख्याल भी आ गया था.
दरअसल जावेद ने याद किया कि यह घटना होली के दिन हुई थी. जब जावेद ने अनजाने में कुछ खाना खा लिया था, और उन्हें पता ही नहीं चला कि उसमें भांग मिली हुई थी
जावेद जाफरी ने क्या बताया?
रेडियो मिर्ची से बातचीत में जावेद जाफरी ने बताया, 'अजय देवगन सेट पर बहुत शरारती होते हैं और अक्सर अपने सह-कलाकारों के साथ मजाक करते हैं. मैं पहली बार अजय के साथ काम कर रहा हूं. वह मुझसे छोटा है, लेकिन वह वाकई बहुत अच्छा इंसान है, बहुत शांत स्वभाव का. फिर भी वह लोगों के साथ ऐसे मजाक करता है. उसने मेरे साथ भी एक मजाक किया था, जिसमें उसने खाने में भांग मिला दी थी. इसलिए मैं ड्रिंक या स्मोक नहीं करता, और जिस होटल में हम ठहरे थे, वहां महाशिवरात्रि के दौरान कुछ चल रहा था. वहां बहुत सारा खाना था, इसलिए मैंने दिल खोलकर खाया.'
एक्टर ने आगे बताया कि कुछ देर बाद उस नशीले पदार्थ का असर उन पर हुआ और वे वाकई हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'मैं किसी से बात कर रहा था और बात किसी बहुत गहरी बात पर थी. अचानक, मुझे यह सब महसूस होने लगा. मैंने उससे कहा कि मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है, और मुझे कमरे में जाना चाहिए. यह बहुत अजीब था, और मैं उस स्थिति में पहुंच गया, जहां मुझे लगा कि मैं किसी अंधेरे गड्ढे में गिर रहा हूं.'
'मैंने अपने असिस्टेंट को फोन किया और उसे अपनी पत्नी को फोन करने के लिए कहा, मानो मैं अपनी आखिरी वसीयत लिख रहा हूं. मैंने मीजान (उनके बेटे) को भी फोन किया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है.' जाफरी ने कहा, 'बाद में मुझे पता चला कि मिस्टर देवगन ने यह प्रैंक खेला था. मेरे खाने में भांग मिलाकर.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










