
Yes Bank Case: राणा कपूर, गौतम थापर को मिली जमानत, लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर
AajTak
यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को बेल मिल गई है. साथ ही गौतम थापर को भी जमानत दे दी है.
यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Yes Bank Money Laundering Case) में मुंबई की सत्र अदालत ने बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर और अवांता ग्रुप के गौतम थापर को जमानत दे दी है. थापर मामले में सह-आरोपी हैं. राणा कूपर को अदालत ने दिल्ली में एक बंग्ले के सौदे में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दी है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले महीने ही चार्जशीट दायर की थी.
More Related News













