
XUV700 से तहलका मचाने वाली Mahindra की लंबी छलांग, प्रॉफिट बढ़ा 9 गुना
AajTak
एसयूवी सेगमेंट में XUV700 जैसी गाड़ी लॉन्च कर तहलका मचाने वाली Mahindra & Mahindra ने कमाई के मामले में भी झंडे गाड़े हैं. कंपनी का प्रॉफिट जुलाई-सितंबर में करीब 9 गुना बढ़ा है.
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबी छलांग मारी है. कमजोर डिमांड के दौर से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री में एक तरफ कंपनी ने हाल में XUV700 जैसी एसयूवी लॉन्च कर शानदार बुकिंग हासिल की है. वहीं जुलाई-सितंबर में कंपनी का प्रॉफिट भी करीब 9 गुना बढ़ा है.
More Related News













