
Vishal Kotian ने Shamita Shetty को बुलाया 'माल', भड़कीं Tejasswi Prakash ने लगाई क्लास
AajTak
विशाल कोटियन बोले- मैं नेहा भसीन और तेजस्वी को अक्सर माल कहता हूं. विशाल की ये बात सुनने के बाद तेजस्वी प्रकाश भड़क जाती हैं. इसके बाद तेजस्वी ने विशाल की क्लास लगाई. एक्ट्रेस ने कहा कि वो किसी भी लड़की के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन अपने बयानों की वजह से अक्सर घर में ट्रोल होते हैं. बार बार टोके जाने के बावजूद विशाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. जिस वजह से वे कठघरे में खड़े किए जाते हैं. बीते एपिसोड में विशाल शमिता को माल बुलाने पर सफाई देते दिखे. विशाल के इस कमेंट पर तेजस्वी प्रकाश ने नाराजगी जताई.
More Related News













