
Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी
AajTak
बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अजीबों-गरीब कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. उर्फी के कपड़े देख कर बस यही पूछने का मन करता है कि आपका फैशन डिजाइनर कौन है भाई? इन सब से हटकर उर्फी कुछ वक्त पहले साड़ी पहने नजर आईं. उर्फी को साड़ी में देखना हर किसी के लिये शॉकिंग था.
उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी-कभी उर्फी फैशन के अलावा अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिये भी चर्चा में रहती हैं. कुल मिलाकर उर्फी कुछ भी बोलें, जो भी करें, सब वायरल हो जाता है. है न? हांलाकि, इस बार हम उनके फैशन सेंस का जिक्र करने नहीं आये हैं, बल्कि उनकी चोट के बारे में बताने आये हैं. नये साल से पहले उर्फी जावेद को काफी चोट लग गई है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
More Related News













