
Upcoming IPO In March: कमाई के मौके, सिर्फ इस महीने कतार में 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा के आईपीओ
AajTak
पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ (March IPO) आए थे और इस साल इसमें और तेजी आने का अनुमान है. हालांकि अभी तक के 2 महीने इस लिहाज से ठीक नहीं रहे हैं. साल की शुरुआत से ही बाजार प्रेशर में है.
पिछले 1 महीने से शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का दौर चल रहा हो और आईपीओ मार्केट (IPO Market) पर भी इसका असर पड़ा है. पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ आने के बाद इस साल इनकी रफ्तार अब तक थोड़ी सुस्त रही है. नए साल के 2 महीने गुजर चुके हैं और अभी तक कुछ ही आईपीओ मार्केट में आए हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि मार्च में यह ट्रेंड बदल सकता है. मार्च महीने में एक के बाद एक 15 आईपीओ कतार में हैं और ये मिलकर 1.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का प्रयास करने वाले हैं.
More Related News













