
Tu Hai Champion Song: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का दमदार गाना रिलीज, एक्टर की मेहनत देख होंगे इम्प्रेस
AajTak
कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में एक सच्चे चैंपियन के तैयार होने की कहानी दिखाई गई है. जबरदस्त ट्रेलर और जोश से भरपूर फर्स्ट सॉन्ग 'सत्यानास' ने पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. ऐसे में अब मेकर्स फिल्म का अगला गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम 'तू है चैंपियन' है.
रिलीज हुआ चंदू चैंपियन का नया गाना
कार्तिक आर्यन का जबरदस्त और होश उड़ाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन 'तू है चैंपियन' गाने में अच्छी तरह से पेश किया गया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ मेकर्स ने वादा किया है कि किसी भी फिल्म के मुकाबले 'चंदू चैंपियन' को देखना एक शानदार सिनेमाई अनुभव होने वाला है.
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का दूसरा गाना 'तू है चैंपियन' काफी दमदार है. इसमें कार्तिक आर्यन का पहले कभी नहीं देखा गया जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. कार्तिक का 39% से 7% बॉडी फैट में ट्रांसफॉर्म होना, एक्टर की फ्लेक्सिबिलिटी और दृढ़ संकल्प को दिखाता है. ये चीज गाने में साफ तौर से देखी जा सकता है. यह गाना इंस्पायर करने वाला है, जिसमें आप कार्तिक को बेहतर तैराक और बॉक्सर बनते देखेंगे.
इससे पहले आया था 'सत्यानास'
इससे पहले 'चंदू चैंपियन' का गाना 'सत्यानास' रिलीज हुआ था. इसमें कार्तिक को मस्तीभरे और मसखरे अंदाज में देखा गया था. उस गाने और इस गाने में कार्तिक का अंदाज और हावभाव एकदम बदले हुए हैं. यही बताता है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के साथ दर्शकों को चौंकाने और इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












