
Trigger Series Review: गोलियों के शोर में इंसानियत महसूस कराती है 'ट्रिगर', शानदार स्टोरीटेलिंग सोचने पर करेगी मजबूर
AajTak
आपने कभी सोचा है कि अगर एक दुखी इंसान के हाथ में बंदूक थमा दी जाए, तो उसका अंजाम क्या होगा? इसी सोच को दिखाने एक ऐसी के-ड्रामा सीरीज 'ट्रिगर' सामने आई है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर सकती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये के-ड्रामा सीरीज आखिर कैसी है? पढ़िए हमारा रिव्यू...
एक आम इंसान की लाइफ बड़ी सिंपल सी होती है. वो अपनी जिंदगी में जो भी काम करना चाहता है, उसमें वो किसी भी बाहर वाले की दखलअंदाजी नहीं चाहता. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बेवजह दूसरों को परेशान करने में लगे होते हैं. ऐसे में एक ऐसी काल्पनिक दुनिया का जन्म होता हैं जहां एक इंसान अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए हथियार का सहारा लेता है.
अब इसी दुनिया पर आधारित दक्षिण कोरिया की तरफ से एक ऐसी क्राइम-ड्रामा सीरीज सामने आई है, जो इंसान को कई चीजें सोचने पर मजबूर कर सकता है. 'ट्रिगर' एक ऐसी दुनिया से रूबरू कराती है जो काल्पनिक होने के बावजूद एक खतरनाक हकीकत को दर्शाती है. कैसी है ये के-ड्रामा सीरीज? आइए, आपको बताते हैं.
क्या है 'ट्रिगर' की हैरान करने वाली कहानी?
दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है जहां हथियार मिलना नामुमकिन है. इसमें रहने वाले कुछ लोग अपनी जिंदगी में कुछ लोगों से काफी परेशान रहते हैं. किसी का पड़ोसी नाक में दम करके रखता है, तो कोई स्टूडेंट किसी दूसरे स्टूडेंट को जीने नहीं देता. ये लोग अपनी जिंदगी में सुख-शांति चाहते हैं, मगर उन्हें वो नसीब नहीं होता. इन्हीं के बीच एक ऐसा पुलिस ऑफिसर ली दो (Kim Nam-gil) है जो लोगों की मदद करता है. मगर शहर में एक ऐसी गैंग शामिल है जो सक्रिय रूप से लोगों की मजबूरी का फायदा उठाती है.
वो लोगों की परेशानी को जानकर उनके पास बंदूक और खतरनाक हथियार भेजते हैं ताकि वो अपनी लाइफ में मौजूद दुश्मनों को हमेशा के लिए खत्म कर दें. देखते ही देखते शहर में कई लोगों के पास खतरनाक हथियार पहुंच जाते हैं जिससे कई लोगों की जान चली जाती है. ली दो इन सभी केस को अपनी सूझ-बूझ से सुलझाने में लग जाता है, मगर उसे कोई सुराग नहीं मिल पाता. लेकिन तभी उसकी लाइफ में मून बेक (Kim Young-kwang) की एंट्री होती है.
जो उसका अचानक पार्टनर बनकर उन सभी केस में शामिल हो जाता है. हालांकि ये मून बेक जितना सीधा दिखने में लगता है, असल में वो वैसा नहीं होता है. उसकी भी अपनी एक मिस्ट्री है जो सीरीज देखते वक्त धीरे-धीरे खुलती है. अब ली दो के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उसे हथियार बेचने वाली गैंग के लीडर को पकड़कर शहर में मौजूद हथियारों को जब्त करना है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा पाए. क्या वो ये करने में कामयाब हुआ? ये आपको सीरीज देखकर मालूम पड़ जाएगा.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












