
TMKOC: एक हफ्ते पहले हुई थी नट्टू काका की अय्यर से बात, शूटिंग में वापस आने को थे बेताब
AajTak
TMKOC के गट्टू काका की मौत ने सभी फैंस समेत उनके को-स्टार्स को भी शॉक्ड कर दिया है. एक लंबे समय से कैंसर से जुझ रहे घनश्याम नायक आखिरकार जिंदगी की लड़ाई हार गए. लेकिन क्या आपको पता है एक हफ्ते पहले तक गट्टू काका शो मे वापस लौट शूटिंग करना चाहते थे. बता रहे हैं उनके को-स्टार..
तारक मेहता के नट्टू काका अका घनश्याम नायक के आखिरी सफर में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे थे. खासकर तारक मेहता की पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद थी. घनश्याम नायक की आखिरी इच्छा के अनुसार उन्हें मेकअप कर नट्टू के गेटअप में अलविदा किया गया था.
More Related News













