
The Bengal Files Review: खून खराबे-मारकाट से भरी है 'बंगाल फाइल्स', देखकर होगा भेजा फ्राई
AajTak
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' भारत-पाकिस्तान बंटवारे और डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है. इसमें हिंसा और खून-खराबे को प्रमुखता से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी आज के भारत में एक दलित लड़की के अपहरण केस से शुरू होकर इतिहास की दर्दनाक घटनाओं तक जाती है. अगर आप भी इसे देखने की सोच रहे हैं तो पढ़ें हमारा रिव्यू.
विवादों में लगातार रहने के बाद आखिरकार फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले बंगाल में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की कहानी है. साथ ही इसमें नोआखली में हुए दंगों को भी दिखाया गया है. मुस्लिम लीग के मुखिया मोहम्मद अली जिन्ना अपना अलग मुल्क चाहते थे, जिसका नाम हो पाकिस्तान. वो चाहते थे कि भारत में रहने वाले मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाया जाए, जहां सब एक धर्म को माने और रहें. साथ ही जिन्ना की मांग थी कि बंगाल को उन्हें दिया जाए. गांधी और कॉन्ग्रेस पार्टी इस मांग के खिलाफ थी. ऐसे में उन्होंने 16 अगस्त 1946 को डायरेक्ट एक्शन डे का ऐलान किया. इसके चलते शहरभर में आंदोलन शुरू हुआ, जो आगे चलकर नरसंहार में बदल गया था.
कल और आज के भारत को दिखाती है फिल्म
फिल्म की कहानी की शुरुआत आज, आजादी के 78 साल बाद के भारत में होती है. यहां दिल्ली में सीबीआई के चीफ राजेश सिंह (पुनीत इस्सर), आईपीएस अफसर शिवा पंडित (दर्शन कुमार) को एक दलित लड़की के अगवा होने का केस सौंपते हैं. ये मामला बंगाल के मुर्शिदाबाद का है. गायब हुई लड़की का नाम गीत मंडल है. इस मामले में मुख्य संदिग्ध दो लोग हैं, एक बुढ़िया भारती बनर्जी (पल्लवी) और मुर्शिदाबाद का एमएलए सरदार हुसैनी (शाश्वत चटर्जी). भारती से मुलाकात पर शिवा को पता चलता है कि इसे डिमेंशिया है. भारती अपनी उम्र और बीमारी के चलते ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन उसके पास कहने को बहुत कुछ है. वहीं हुसैनी जितना दिखता है, उतना ही कमीना है. बांग्लादेश से गैर-कानूनी रूप से शरणार्थियों को अपने देश में घुसाने, बसाने और उनसे अपना वोट बैंक बनाने के लिए हुसैनी को जाना जाता है.
फिल्म की कहानी डायरेक्ट एक्शन डे और आज के भारत के बीच आगे-पीछे चलती है. उस जमाने में आप यंग भारती बनर्जी (सिमरत कौर) को देखते हैं, जो एक चुलबुली लड़की हुआ करती थी और बाद में स्वतंत्रता सैनानी बनी. डायरेक्ट एक्शन डे के हमलों में भारती ने अपने पिता जस्टिस बनर्जी (प्रियांशु चटर्जी) और मां दोनों को खो दिया. इसी दौरान उसकी मुलाकात अमरजीत अरोड़ा (एकलव्य सूद) से हुई. दोनों मिलकर किसी तरह अपनी जान बचाते हैं और अपने आसपास लोगों की जान जाते देखते हैं. कुछ वक्त के बाद भारती, नोआखली में अपने काका और हिंदू महासभा के सदस्य रॉय चौधरी (दिव्येंदु भट्टाचार्य) पास चली जाती है. लेकिन वहां भी उसे यही सब देखना पड़ता है.
खून-खराबा देखकर होगा मन खराब
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक हिंसा ही हिंसा है. ज्यादा से ज्यादा खून-खराबा और मारकाट दिखाना ही मानो फिल्ममेकर का मकसद था. फिल्म में खून और मारकाट ज्यादा दिखाना, और कम बातें कहना ही शायद विवेक का स्टाइल है. फिल्म में आपको क्या नहीं देखने को मिलता. आप इसमें बच्चों को गोली खाते, लोगों के मुंह को सीवरों के ढक्कन से कुचलते, बच्चों के चेहरे पर गर्म प्रेस लटकाकर लोगों को धमकाते और एक शख्स को बीच से आधा कटते देखते हैं. किरदारों को बीच से काटना विवेक अग्निहोत्री की फेवरेट चीज है. ऐसा ही एक सीन उन्होंने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी रखा था. फिल्म में इतनी दंगई और ट्रिगर करने वाले सीन है कि आपका मन खराब होने लगता है और दम घुटने लगता, मगर हिंसा का अंत नहीं होता. इस हिंसा और खून खराबे को अपने शरीर में मोटी कील की तरह ठोका जाता है, इतनी गहराई तक कि बाहर रहने वाला उसका हिस्सा भी आपके दिमाग में समा जाए. ये सब देखकर आपके मन में सवाल उठता है कि कितनी हिंसा, बहुत ज्यादा हिंसा है?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












