
Tega Industries IPO का कल अलॉटमेंट, जानें कितनी हो सकती है कमाई
AajTak
Tega Industries Share allotment: एक दिन पहले यानी सोमवार को टेगा इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम 320 रुपये था. आज यह 30 रुपये और चढ़कर 350 रुपये पर पहुंच गया. आईपीओ के आने से पहले भी यह अनलिस्टेड मार्केट में 82 फीसदी प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहा था.
Tega Industries IPO: पिछले सप्ताह आईपीओ लाने वाली कंपनी Tega Industries के शेयर कल अलॉट होने वाले हैं. इस बीच ग्रे मार्केट (GMP) में इसका प्रीमियम और चढ़ गया है. अलॉटमेंट से ठीक पहले टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ का जीएमपी मंगलवार को 350 रुपये पर पहुंच गया.
More Related News













