
Squid Game 3 में पहली बार निभाया ट्रांसजेंडर का किरदार, नर्वस थे Park Sung hoon, बोले- मुझे पता था...
AajTak
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोरियन एक्टर पार्क संग-हून ने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के अनुभव और इससे जुड़े फैसलों के बारे में खुलकर बात की. पार्क संग-हून ने कहा कि 'मैं एक सिसजेंडर एक्टर हूं और एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने को लेकर टेंशन में था. ये एक चुनौती जरूर थी, लेकिन मुझे पता था कि इससे मुझे एक इंसान और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'
स्क्विड गेम सीरीज फेम Park Sung-hoon ने अब तक कई ऐसे विलेन के कैरक्टर को निभाया है जिन्हें देख दर्शक खौफजदा रह जाते हैं. लेकिन ‘स्क्विड गेम 3’ में कोरियन स्टार ने कुछ अलग करने की ठानी. इस बार उन्होंने ह्यून-जू का किरदार निभाया हैं, जो कि एक ट्रांसजेंडर महिला है और बेहद संवेदनशील है. अपने बाकी किरदार से हटकर इसमें उनका कैरेक्टर ना सिर्फ सॉफ्ट है बल्कि इमोशनल भी है.
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के अनुभव और इससे जुड़े फैसलों के बारे में खुलकर बात की. पार्क संग-हून ने कहा कि 'मैं एक सिसजेंडर एक्टर हूं और एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने को लेकर टेंशन में था. ये एक चुनौती जरूर थी, लेकिन मुझे पता था कि इससे मुझे एक इंसान और एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'
पहली बार निभाया ट्रांसजेंडर किरदार
पार्क संग-हून ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि ह्यून-जू का ट्रांसजेंडर महिला होना उनकी कई खूबियों में से बस एक है. वो निस्वार्थ हैं, दूसरों की परवाह करती हैं, और उनकी नैतिक सोच मजबूत है. मैं इन्हीं गुणों पर फोकस करना चाहता था.'
सीरीज में एक सीन है जहां ह्यून-जू एक ऐसा फैसला लेती हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो असल जिंदगी में भी इस तरह का फैसला लेते? तो उन्होंने तुरंत कहा, 'बिलकुल वही फैसला लेता, क्योंकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं जानता हूं कि जीवन की कीमत हर चीज से ऊपर होता है. और अब जब कि मेरे पास दो नहीं, तीन दोस्त हैं, तो मैं जरूर उनके पास वापस भागता. लेकिन फर्क इतना होता कि दरवाजा खोलने के बाद मैं एक बार पीछे मुड़कर जरूर देखता.'
भारतीय फैंस से मिलने को बेकरार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











