
Son Of Sardaar 2 Review: मस्ती-मजा और ढेर सारे पागलपन संग लौटा जस्सी, हंसते-हंसते करेगा लोटपोट
AajTak
‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में मेकर्स ने पहले पार्ट के कुछ जबरदस्त फनी सीन्स को डालकर दर्शकों की याद को ताजा किया था. ट्रेलर देखने में मजेदार था, जिसने ऑडियंस की दिलचस्पी को बढ़ाया. अब अजय देवगन की ये नई फिल्म रिलीज हो चुकी है. कैसी है ‘सन ऑफ सरदार 2’ आइए आपको बताते हैं.
नवंबर 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ जब सिनेमाघरों में आई थी, तब दर्शकों को मजा ही आ गया था. ये एक ब्रेनलेस कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी बने अजय देवगन की भोली–भाली और फनी हरकतों ने सभी को खूब हंसाया था. ऐसे में जब ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ऐलान हुआ तो सभी के मन में पहली फिल्म का ही ख्याल आया था.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में मेकर्स ने पहले पार्ट के कुछ जबरदस्त फनी सीन्स को डालकर दर्शकों की याद को ताजा किया था. ट्रेलर देखने में मजेदार था, जिसने ऑडियंस की दिलचस्पी को बढ़ाया. अब अजय देवगन की ये नई फिल्म रिलीज हो चुकी है. कैसी है ‘सन ऑफ सरदार 2’ आइए आपको बताते हैं.
पिक्चर की शुरुआत ‘सन ऑफ सरदार’ गाने से होती है, जिसमें जस्सी (अजय देवगन) और डिंपल (नीरू बाजवा) की शादी देखने को मिलती है. जस्सी यहां अपने घर के भरने और जुड़वां बच्चों के सपने देख रहा है और वहां उसकी बीवी विदेश में है. सालों इंतजार करने के बाद उसका वीजा लगता है और जस्सी पहुंच जाता है अपनी वोट्टी डिंपल के पास. डिंपल के पास जाने से पहले जस्सी पाजी लोनली थे, लेकिन उसके पास जाने के बाद उन्हें जो झटका मिलता है उससे वो काफी सैड हो जाते हैं.
अपने घर से दुखी होकर निकला जस्सी अपने रिश्तेदार के घर पहुंचता है और फिर वहां से निकलकर राबिया (मृणाल ठाकुर) की झोली में गिरता है. राबिया अपने दोस्तों के साथ एक घर में रहती है. उसका धोखेबाज पति उसे छोड़कर जा चुका है और उसकी सौतली बेटी अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़ी है. दिलजली और धोखा खाई राबिया अब किसी ऐसे के इंतजार में है, जो उसे समझे और उसका साथ दे, न कि उसे छोड़कर भागे.
राबिया की सौतली बेटी सबा (रोशनी वालिया) अपने बॉयफ्रेंड गोगी (साहिल मेहता) के प्यार में पागल है. साहिल, भारत के पंजाब के परिवार का इकलौता चिराग है. उसके पिता राजा (रवि किशन) को अपने देश से प्यार है और पाकिस्तान से नफरत. इस प्यार में भसड़ इसी बात से है कि सबा पाकिस्तानी है. जिसका मतलब है कि वो सच बोलकर तो गोगी के साथ ब्याह नहीं कर सकती. सबा चाहती है कि गोगी उसे लेकर भाग जाए, मगर गोगी अपने घरवालों से उसे और उसके परिवार को मिलवाना चाहता है. बस इसी चक्कर में राबिया के घर आया किरायेदार जस्सी बन जाता है सबा का कड़क कर्नल पापा, जो नहीं चाहता कि उसकी शादी हो. गोगी और राजा का परिवार भी अपने आप में ही अतरंगी है जो आपको खूब हंसाएंगे. इस सब सियाप्पे के बीच क्या हो पाएगी सबा और गोगी की शादी? ये और भी बहुत कुछ फिल्म में देखने वाली बात है.
देखें ट्रेलर...

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












