
Sohail Khan से 24 साल पुरानी शादी तोड़ने पर बोलीं Seema Sajdeh, '...मुझे किसी की परवाह नहीं'
AajTak
इस साल की शुरुआत में सीमा और सोहेल खान ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. अब एक इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने सोहेल संग शादी तोड़ने की वजह बताई है. सीमा का कहना है कि उनके फैमिली मेंबर्स, बच्चों और आस-पास के लोगों को पता है कि वो क्या हैं. इसलिये अब उन्हें किसी की परवाह नहीं.
बॉलीवुड के जाने माने कपल रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बाद सोहेल खान और सीमा सजदेह ने तलाक लेने का फैसला किया है. साल की शुरुआत में सोहेल और सीमा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. 1998 में दोनों ने शादी की थी. अब शादी के 24 साल बाद अलग होने का उनका यह फैसला हर किसी के लिये शॉकिंग है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह ने सोहेल से तलाक लेने की वजह बताई है.
सोहेल से क्यों अलग हो रही हैं सीमा? किसी भी इंसान के लिये शादी तोड़ना कितना मुश्किल होता होगा. इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है. जाहिर सी बात है कि सोहेल खान और सीमा के लिये भी ये चीज काफी मुश्किल भरी रही होगी. काफी समय से सोहेल और सीमा के तलाक पर बातें हो रही हैं. पर कपल में से किसी ने भी इस बोलना ठीक नहीं समझा. वहीं अब बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने अपनी लाइफ और तलाक पर खुल कर बात की है.
सोहेल संग तलाक पर सीमा कहती हैं, अगर मुझे इस बात को लेकर सोच में डूबना होता, तो मैं कर ही लेती. ये बहुत डार्क जगह है जिसमें आप आराम से खो सकते हैं. पर मैंने दूसरी तरफ रहना सही समझा. यही चीज मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाती है.
नहीं है किसी परवाह अपनी लाइफ पर आगे बात करते हुए सीमा कहती हैं, आपके बच्चे, फैमिली मेंबर्स, भाई और बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख पायेगा. बहन या बेटी को इस तरह नहीं देख सकते. इसलिये आप लगातार उस इंसान के लिये परेशान रहते हैं. यही वजह है कि मैंने जिंदगी को पॉजिटिव नजरिये से देखना शुरू कर दिया है. मैंने अपने पास से सारी निगेटिविटी हटा दी है.
सीमा कहना है कि अब मैं अपनी लाइफ में उस मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी चीज की परवाह नहीं है. लोगों को पता है कि सीमा कौन हैं. उनका परिवार कौन है. मेरे पेरेंट्स, बच्चे, भाई-बहन और आस-पास मौजूद लोग जानते हैं कि वो कौन हैं. सीमा कहती हैं कि मैं अपने साथ सच्ची रहने वाली हूं. मेरे पास जीरो फिल्टर है.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











