
Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, Rolex Rings की शानदार लिस्टिंग
AajTak
बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 54,385.71 पर खुला. सेंसेक्स बढ़ते हुए सुबह 9.53 बजे के आसपास 54,584.73 तक चला गया. Rolex Rings के शेयरों की आज बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है.
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market Today) की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 54,385.71 पर खुला. सेंसेक्स बढ़ते हुए सुबह 9.53 बजे के आसपास 54,584.73 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ 16,281.35 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 16,320.75 पर पहुंच गया.More Related News













