
Share Market Open: Hindustan Unilever, SBI, Airtel के स्टॉक्स में तेजी, आज भी ग्रीन में खुले Sensex-Nifty
AajTak
इससे पहले गुरुवार को बाजार ने अच्छी शुरुआत के बाद बाद तेजी खो दी थी. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 98 अंक (0.18 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 53,416.15 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 28 अंक (0.18 फीसदी) के मामूली नुकसान के साथ 15,938.65 अंक पर रहा था.
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह सप्ताह अब तक बुरा साबित हुआ है. अभी तक के चारों सेशन में बाजार नुकसान में रहा है. पिछले दो दिन तो बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बंद होते-होते बाजार गिर गया था. आज इस ट्रेंड पर ब्रेक लगने के अनुमान हैं. ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलते ही 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 80 अंक से ज्यादा के फायदे के साथ खुला.
प्री-ओपन सेशन से आई हुई है तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 220 अंक तक चढ़ा हुआ था. वहीं निफ्टी प्री-ओपन में 70 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 56.50 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 16,000 अंक से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ कर 53,665 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 70 अंक के फायदे के साथ 16,010 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
पिछले दो दिन तेजी के बाद गिरा बाजार
इससे पहले गुरुवार को बाजार ने अच्छी शुरुआत के बाद बाद तेजी खो दी थी. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 98 अंक (0.18 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 53,416.15 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 28 अंक (0.18 फीसदी) के मामूली नुकसान के साथ 15,938.65 अंक पर रहा था. बुधवार को भी बाजार में ऐसा ही ट्रेंड रहा था और बढ़त में शुरुआत के बाद दोनों सूचकांक नुकसान में बंद हुए थे. बुधवार को सेंसेक्स 372.46 अंक (0.69 फीसदी) गिरकर 53,514.15 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 91.65 अंक (0.57 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,966.65 अंक पर रहा था.
बुरा साबित हुआ ये सप्ताह













